कल यानी बीते रविवार (28 मई) को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में (Earthquake in Pakistan) भूकंप के दो झटके महसूस किए गए. भूकंप के तेज़ झटको के कारण कम से कम तीन बच्चे घायल हो गए। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (PMD) के अनुसार, रविवार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तान के कई हिस्सों में 6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे दहशत फैल गई और लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में था भूकंप का केंद्र
इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान का सीमावर्ती क्षेत्र था और यह 223 किलोमीटर की गहराई में आया, जिसके चलते इसका विनाशकारी प्रभाव नहीं हुआ। इसके बाद, 4.7 तीव्रता का दूसरा भूकंप शाम 5.57 बजे आया।
तेज़ भूकंप के झटको के कारण तीन बच्चे हुए घायल
PDM ने कहा कि दूसरे भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में जलालाबाद के पास 15 किलोमीटर की गहराई में था। बट्टाग्राम जिले में भूकंप के दौरान मवेशियों के लिए बनाए हुए घर की छत गिरने से तीन बच्चे घायल हो गए। मालूम हो कि पाकिस्तान में अक्सर अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आते हैं। (Earthquake in Pakistan) 2005 में पाकिस्तान में आए सबसे घातक भूकंप में 74,000 से भी ज्यादा लोगो की मौत हो गई थी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
भारत में भी मसहूस किए गए झटके
देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पंजाब-हरियाणा और जम्मू में ये झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान का सीमावर्ती क्षेत्र था भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी भी राज्य में कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। (Earthquake in Pakistan) हालांकि, अफगानिस्तान में झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए थे। हालांकि, भूकंप के चलते कोई जान माल का नुक्सान नहीं हुआ|