पंचकूला /30 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Public Property) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम करते हुए थाना चण्डीमन्दिर प्रभारी ललित के नेतृत्व में पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज राजबीर सिंह के नेतृत्व में लोक संपति तारे चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विनोद पुत्र शकंर भारती वासी गाँव बिल्ला चण्डीमन्दिर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें वालें 2 आरोपियों को पंचकूला पुलिस ने किया गिरफ्तार|
जानकारी के मुताबिक 15.04.2023 को डीआरडीओ सिक्यूरिट ऑफिसर (टीबीआरएल) नें पुलिस चौकी रामगढ में सूचना दी कि आज शाम 8 बजे जब वह बांउडरी के साथ गश्त पडताल कर रहा था तभी देखा कि कुछ व्यकित जो टीबीआरएल के अन्दर से तीन व्यकित तारे जलाकर तारो में से ताबां निकालकर चोरी कर रहे है (Public Property) जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 379 व लोक संपति अधिनियम के तहत मामला थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 29.05.2023 को गिरफ्तार किया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?