सिरसा। (सतीश बंसल) द सिरसा स्कूल के प्रांगण में 5वीं (District Level Wushu Championship) जिला स्तरीय वुशू चैंपियनिशप-2023 आयोजित की गई। स्कूल प्राचार्या डा. राकेश सचदेवा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिलेभर के आठ स्कूलों गुरु नानक पब्लिक स्कूल सिरसा, दी विज्डम स्कूल, चेतन्या स्कूल कालांवाली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरनियांवाली, केडी स्कूल रानियां, द सिरसा स्कूल व मेडिवन स्पोट्र्स एकेडमी सिरसा के 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
ये भी पड़े – पंजाबी अरोड़ा समाज द्वारा श्री अरुट जी महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई|
प्रतियोगिता का शुभारंभ जेसीडी विद्यापीठ के रजिस्ट्रार डा. सुधांशु गुप्ता ने किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने बताया कि खेल न केवल हमें शारीरिक रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी परिपक्व बनाते है। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को चुनने से पूर्व एक लक्ष्य निर्धारित करें कि चाहे कुछ भी हो जाए इस खेल में पारंगत बनना है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
डा. सुधांशु गुप्ता ने कहा कि अगर शुरूआत से बच्चे खेलों में भाग लेना शुरू कर देते है तो उन्हें आगे चलकर बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकते है, क्योंकि खेलों में भी करियर की अपार संभावनाएं है। (District Level Wushu Championship) स्कूल स्टाफ सेठीराम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में द सिरसा स्कूल की टीम प्रथम, दी विज्डम स्कूल दूसरे व केडी स्कूल रानियां तीसरे स्थान पर रहा। सभी विजेता टीमों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ व स्कूलों से आए स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।