सिरसा। (सतीश बंसल) इनेलो नेता कर्ण चौटाला एवं पार्टी के (Jansanvad Program) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती ने बुधवार को जिले के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों को आगामी 7 जून को सिरसा जिले में प्रवेश करने वाली परिवर्तन यात्रा को लेकर उन्हें यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया।
ये भी पड़े – परीक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित|
गांव उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा, चिलकनी, भूर्टवाला, पोहडक़ां, ममेरा छोटी, ममेरा बड़ी, ढाणी लखजी, मीठी सुरेरां, किशनपुरा, मिठनपुरा, कर्मशाना, ढाणी शेरा, काशी का बास, नीमला, धोलपालिया व बेहरवाला आदि में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन कर्ण चौटाला ने कहा कि सीएम हरियाणा मनोहरलाल ने अपने सिरसा में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सिरसा की जनता का अपमान किया। उन्होंने कहा कि सिरसा में योजनाओं के नाम पर मुख्यमंत्री ने केवल जिलावासियों को गुमराह किया।
जिला परिषद चेयरमैन कर्ण चौटाला ने कहा कि सिरसा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का अभी तक कोई अता पता नहीं है कि आखिर ये सुविधा सिरसावासियों को मिलेगी भी अथवा नहीं। (Jansanvad Program) सरकार के रवैये से तो केवल इतना ही कहा जा सकता है कि ये केवल लॉलीपॉप है। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला अपनी पदयात्रा के दौरान सरकार द्वारा की गई झूठी घोषणाओं की पोल खोल रहे हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने ग्रामीणों से 7 जून को सिरसा पहुंचने वाली परिवर्तन पदयात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करने का आह्वान किया। वहीं इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती ने भी ग्रामीणों को इस पदयात्रा का अभिनंदन करने और कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। (Jansanvad Program) उल्लेखनीय है कि जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन कर्ण चौटाला एवं प्रकाश भारती कल 1 व 2 जून को रानियां हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों को इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा का स्वागत करने के लिए प्रेरित करेंगे। बुधवार को किए गए जनसंपर्क कार्यक्रम में इनेलो नेताओं के साथ अभय सिंह खोड, धर्मवीर नैन, संजय भादु, अजय झोरड़, राजेन्द्र झोरड़, दवेंद्र कृपालपट्टी, होशियार सिंह, महावीर सिहाग आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।