सिरसा | (सतीश बंसल) | प्रयास संस्था और शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा नशा मुक्त जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रयास संस्था बणि टीम ने गांव बणि में घरों, दुकानों स्कूलों में जाकर युवाओं,महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को स्टीकर वितरित किए और वाहन,ऑफिस के बाहर स्टिकर लगाए l ADGP श्रीकांत जाधव जी ने 23 मार्च, शहीद भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर स्टिकर लॉन्च किए थे जिसका उद्देश्य लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक करना है और इस स्टिकर में दो टोल फ्री नंबर 9050891508,8814011000 दिए गए हैं जिस पर कोई भी नशा छुड़वाना चाहता है या नशा बेचने वालों की सूचना देना चाहता है तो संपर्क कर सकता है l (Drug Free Haryana Awareness Campaign)
ये भी पड़े – Sirsa:- यूथ वीरांगनाएं संस्था ने मेहंदी आर्ट प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ|
प्रयास संस्था सिरसा लोकसभा के प्रभारी दीपक अरोड़ा और राहुल कामरा ने बताया कि नशा मुक्त जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करना है l उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए एक दिन या एक सप्ताह नहीं बल्कि निरंतर गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन जन तक पहुंच सके l प्रयास संस्था बणि के प्रधान कुलदीप मान ने बताया कि समाज में फैला नशा, एक बड़ी जटिल समस्या है और यह दिन प्रति दिन यह समस्या बढ़ती जा रही हैl
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि नशा पीड़ितों का तिरस्कार न करके उन्हें उपचार के लिए प्रोत्साहित करें। नशा एक साथ तीन पीढि़यों को बर्बाद कर देता है, पूरा परिवार पिछड़ जाता है। यदि आप एक व्यक्ति को नशे की गर्त से बचाते हैं तो इसका मतलब है कि तीन पीढि़यों की रक्षा कर रहे है। इस मौके पर मुकेश, रणजोध, अजय, धर्मचंद, गुरप्रीत, विक्रम, अरविंद, रोहन, रमन, कशिशकपिल, मोहित, कुलदीप, धर्मवीर भी मौजूद थे। (Drug Free Haryana Awareness Campaign)