सिरसा | (सतीश बंसल) | रोडवेज सांझा मोर्चा (Roadways Sanjha Morcha) के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा को एक ज्ञापन सौंपकर निजी बस आप्रेटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सांझा मोर्चा की ओर से चेतावनी भी दी गई है कि जल्द कार्रवाई न हुई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन की राह पकडऩी पड़ेगी, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर व प्रधान निर्दोष कुलडिय़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि सिरसा डिपो सांझा मोर्चा के नेता पृथ्वी सिंह चाहर, भीम सिंह चक्कां, चमनलाल स्वामी, शैलेंद्र कुमार, अमरजीत की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक सिरसा को ज्ञापन सौंपा गया है।
ये भी पड़े – नशा मुक्त हरियाणा जागरूकता अभियान के तहत प्रयास संस्था बणी ने लगाए स्टीकर|
चाहर ने बताया कि पिछले 17 मई 2023 को हरियाणा रोडवेज ऐलनाबाद के एसएस रामकुमार नीमला के साथ छापोला प्राइवेट बस ऑपरेटर व परिचालक ने अपने निर्धारित समय से ज्यादा समय तक बस स्टैंड ऐलनाबाद काउंटर पर समय लगाने व बस स्टैंड के बाहर अपनी बस को रोके रखने को लेकर गाली-गलौच व मारपीट की थी। उसी को लेकर 26 मई 2023 को सांझा मोर्चा ने सिरसा महाप्रबंधक को लिखित में ज्ञापन दिया था, जिसकी उचित कार्रवाई न करने उपरांत दोबारा 30 मई 2023 को सांझा मोर्चा द्वारा छापोला बस ऑपरेटर के दोषियों को गिरफ्तार न करने को लेकर सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस पर कार्रवाई करते हुए ऐलनाबाद सिटी SHO ने उन्हें गिरफ्तार कर प्रदर्शन को स्थगित करवाया था, परंतु दोषियों पर लगाई गई धाराओं के साथ छेड़छाड़ कर दोषियों को उसी दिन जमानत देकर छोड़ दिया गया था, जिस पर आज सांझा मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी एसपी सिरसा से मिले व ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर सांझा मोर्चा के पदाधिकारी निशान सिंह, शेरसिंह, हरफूल सिंह, कर्मचारी विनोद ढाका, बलवंत सिंह, सुरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरदयाल सिंह, बलजीत सिंह, मलकीत सिंह, अनिल कुमार व अवतार सिंह उपस्थित रहे। (Roadways Sanjha Morcha)