Vastu Dosh Upay:- धर्मिक शास्त्रों के अनुसार हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व है. पितृपक्ष 15 दिन तक चलते हैं इसमें पितरों को याद कर उनका पिंडदान, तर्पण, श्राद्ध कर्म आदि किया जाता है. घर की दक्षिण दिशा पितरों को ही समर्पित है. मान्यता है कि इस दिशा में कुछ चीजों को रखने से घर में पितर दोष पैदा होने लगता है. अगर आपके घर में पितर दोष की समस्याएं उत्पन्न होती हैं तो आपको करियर से लेकर आर्थिक तंगी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो इससे जुड़े कुछ उपाय हमे वास्तु शास्त्र में देखने को मिलते है|
ये भी पड़े – Excise Policy Case: दिल्ली HC से मनीष सिसोदिया को मिलेगी राहत? अंतरिम जमानत पर 5 जून को आएगा फैसला|
तो चलिए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार इन गलतियों के बारे में और क्या है इनके सुधार.
घर में इन बातों का रखें विशेष ध्यान –
- घर में एक से अधिक पितरों की फोटो नहीं लगानी चाहिए. घर में एक से अधिक पितरों की फोटो लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता हैं.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता हैं. इसलिए यह दिशा पितरों के लिए सही मानी जाती हैं. घर में पितरों की फोटो हमेशा उत्तर दिशा की तरफ लगानी चाहिए. यह दिशा पितरों के लिए सही मानी जाती हैं. तथा पितरों का मुंह दक्षिण दिशा में रहे.
- अगर पितरों के श्राद्ध आदि नहीं करते हैं. तथा उनको याद नहीं करते हैं. तो वह नाराज हो जाते हैं. साथ ही पितर दोष उत्पन्न होता है.
- ड्राइंग रूम और बेडरूम में भी पितरों की फोटो नहीं रखनी चाहिए. मान्यता है कि इस जगह पर पितरों की फोटो रखने से घर के सदस्य बार-बार बीमार होते रहते हैं. साथ ही परिवार में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी उत्पन्न होने लगती हैं.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
- अगर हम समय-समय पर हमारे पितरों को याद करते हैं. तथा उनका श्राद्ध आदि करते हैं. तो वह प्रसन्न होते हैं. और उनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं. जिससे मनुष्य का जीवन सुखमय हो जाता हैं.
- घर के मंदिर और रसोई घर में पितरों की फोटो भूलकर भी न रखे. (Vastu Dosh Upay)
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/