Saraswati Vaidya Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से प्रेरणा लेकर सरस्वती की हत्या भी उसी प्रकार की गई. महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड के आरोपी ने अहम खुलासा किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी मनोज साने ने बताया कि उसने सरस्वती की हत्या नहीं की है। आपको बता दें कि मनोज साने और सरस्वती बीते पांच सालों से लिन-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
लाश के टुकड़े किए, कुकर में उबाला
56 वर्षीय मनोज साने अपनी लिव-इन पार्टनर 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के साथ मीरा रोड के नया नगर क्षेत्र में स्थित गीता आकाशदीप बिल्डिंग में रहते थे। आरोप है कि मनोज ने सरस्वती की पहले बेरहमी से हत्या की और फिर उसकी लाश के कई टुकड़े कर दिए। शव को ठिकाने लगाने के लिए उन टुकड़ों को कुकर में उबाला, फिर मिक्सी में पीसा।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 9th June 2023 | आज का राशि फल दिनांक 9 जून 2023
इस जघन्य हत्याकांड का पता तब लगा जब मनोज के पड़ोसियों को उसके फ्लैट से बदबू आने लगी। अजीब सी बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। (Saraswati Vaidya Murder Case) पुलिस मनोज साने के फ्लैट में घुसी तो दंग रह गई। कई बर्तनों में सरस्वती की लाश के टुकड़े रखे हुए थे। पुलिस ने फौरन मनोज को गिरफ्तार कर लिया।
सरस्वती ने सुसाइड किया: मनोज साने
पुलिस द्वारा पूछताछ में मनोज ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसने सरस्वती की हत्या नहीं की, बल्कि सरस्वती ने 3 जून को खुदकुशी कर ली थी। सरस्वती की मौत के बाद वह डर गया था कि उस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया जाएगा, इसलिए उसने उसके शरीर को ठिकाने लगाने का फैसला किया। मनोज ने पुलिस को बताया कि उसने उसके शरीर के टुकड़े किए और बदबू से बचने के लिए उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला। उसने पुलिस को यह भी बताया कि इस घटना के बाद उसने भी खुदकुशी करने का फैसला लिया था।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
‘…मैं HIV+ हूं’
मनोज ने पूछताछ में एक और अहम खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार, मनोज ने पुलिस को बताया है कि वह HIV+ है। पुलिस उसके HIV+ होने के दावे की जांच कर रही है। (Saraswati Vaidya Murder Case) पुलिस ये भी जांच करेगी कि क्या महिला भी इस वायरस से संक्रमित थी।
मनोज साने के दावे की जांच
सरस्वती हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है। सरस्वती के शरीर के टुकड़ों को इक्ट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि सरस्वती ने खुदकुशी की या उसकी हत्या की गई। साथ ही मनोज के HIV+ पॉजिटिव होने के दावे की जांच की जाएगी और सरस्वती के भी HIV+ पॉजिटिव होने की जांच करेगी. हालांकि, पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी हैं|