सिरसा।( सतीश बंसल) पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा पशुओं को (Animal Husbandry and Dairy Department) मुंहखुर व गलघोटू बीमारी से बचाने के लिए उपनिदेशक डा. विद्या सागर बंसल व उपमण्डल अधिकारी डा. राकेश निम्बरिया के दिशा-निर्देशानुसार राजकीय पशु चिकित्सालय मल्लेकां में टीकाकरण अभियान चलाया गया।
ये भी पड़े – पंजाबी लेखक सभा, सिरसा की कार्यकारिणी पुनर्गठित, परमानंद शास्त्री अध्यक्ष व सुरजीत सिरड़ी महासचिव निर्वाचित|
पशु चिकित्सालय मल्लेकां के प्रभारी सर्जन डा. रवि कुमार घोटड़ की देखरेख में चिकित्सालय में चलाए जा रहे इस अभियान के अन्तर्गत मल्लेकां के अधीन गांव मल्लेकां, मौजदीन, गिदड़ावाली, नानकपुर, चक साहिबा और चकराईयां में पशुओं का टीकाकरण किया गया। सर्जन चिकित्सक डा. रवि कुमार ने बताया कि इस टीकाकरण अभियान में 4 माह से छोटे और 7 माह से ज्यादा के गर्भवती पशुओं को छोड़कर सभी पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।
डा. रवि कुमार ने पशु पालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को मुहखुर व गलघोटू जैसी जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं। (Animal Husbandry and Dairy Department) उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य ऐसा प्रदेश है, जिसमें मुहखुर व गलघोटू नामक दोनों बीमारी से बचाव के लिए संयुक्त टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि कई पशुपालकों में भ्रांति है कि टीकाकरण से पशुओं का दूध सूख जाता है व फिर गर्भपात हो जाता है। पशुपालकों को इन भ्रांतियों से बचना चाहिए। (Animal Husbandry and Dairy Department) डा. रवि कुमार ने पशुपालकों से अपील की कि वो अपने पशुओं के कान में 12 अंकों का बार कोड सहित टैग भी अवश्य लगवाएं, जो कि नि:शुल्क लगाया जाता है और पशुओं की पहचान के लिए आवश्यक है। टीकाकरण टीम में वीएलडीए मुकेश कुमार, पशु प्रीचर राजेन्द्र, वीएलडीए अजय व रितिक गांवों में घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण कर रहे हैं।