आज यानी सोमवार (12 जून) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने (Narendra Modi) जी-20 विकास मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया। यह बैठक उत्तरप्रदेश के वाराणसी में आयोजित हो रही है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि काशी सदियों से ज्ञान, चर्चा, संस्कृति और अध्यात्म का केंद्र रही है।
पीएम ने काशी को बताया अध्यात्म का केंद्र
पीएम मोदी ने कहा कि काशी में भारत की विविध विरासत का सार है और यह देश के सभी हिस्सों के लोगों के लिए रूपांतरण बिंदु के रूप में काम करता है।
जी-20 विकास का एजेंडा काशी तक पहुंचा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जी-20 विकास का एजेंडा काशी तक पहुंच गया है, (Narendra Modi) जिससे उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा कि विकास, वैश्विक दक्षिण के लिए एक प्रमुख मुद्दा है।
भारत का निर्णय वैश्विक पटल पर छोड़ता है प्रभावः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक दक्षिण के देश वैश्विक कोविड महामारी से उत्पन्न समस्याओं से गंभीर रूप से प्रभावित थे और भू-राजनीतिक तनाव के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट ने एक और झटका दिया है। ऐसी परिस्थितियों में आप जो निर्णय लेते हैं उसका बहुत महत्व होता है। हालांकि, PM मोदी इस बैठक में शामिल हो कर बेहद खुश हैं|
पीएम ने की विकास लक्ष्यों को सुनिश्चित करने की अपील
पीएम ने कहा कि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम सतत विकास लक्ष्यों को पीछे न जाने दें। (Narendra Modi) हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी पीछे न छूटे|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
भारत में डिजिटलीकरण पर क्या बोले पीएम मोदी?
जैसा की हम जानते ही हैं अब तो लगभग हर देश में सब कुछ दिगीतालली हो रहा हैं जिसका असर अब भारत में भी देखने को मिल रहा हैं. तो आइए देखते हैं भारत में डिजिटल क्रांति की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत में डिजिटलीकरण ने क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है। हम अन्य देशों के साथ अपने अनुभव शेयर करना चाहते हैं।
लोगों के जीवन बेहतर बनाने पर पीएम मोदी का जोर
पीएम ने कहा कि हमारे प्रयास व्यापक, समावेशी, निष्पक्ष और टिकाऊ होने चाहिए। भारत में, हमने 100 से अधिक आकांक्षी जिलों में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के प्रयास किए हैं, (Narendra Modi) जो पहले अविकसित थे। हालांकि, PM मोदी ने अब देश के नागरिको के लिए इतनी योजना बना दी हैं जिसका आप सभी लोग काफी आनंद उठा सकते हैं|