SITA RAM NEWS : भगवान राम को अलग अलग नाम से पुकारा जाता था कोई भगवान को राघव कोई रघु कोई तो कोई भगवान कहकर पुकारा करता था परंतु सीता माता भगवान राम को किस नाम से पुकारती थी? ये बहुत कम लोगों को मालूम है ।
हम आपके सामान्य ज्ञान में एक इजाफा कर देते हैं की माता सीता भगवान राम को किस नाम से बुलाती थी, माता सीता भगवान राम को करुणानिधान के नाम से पुकारा करती थी । माता सीता को भगवान राम का करुणानिधान नाम माता पार्वती ने दिया था।
यह पढ़ें –Rising of Medicine Prices : अब दवाईयों मे लगेगी आग
जब माता जानकी ने स्वयंवर से पहले भगवान राम और लक्ष्मण को वाटिका में देखा था तो माता सीता भगवान राम को देखकर मोहित हो गई थी और उन्होंने वाटिका में स्थित मंदिर माता पार्वती के मंदिर में जाकर आराधना की थी कि उन्हें वर भगवान राम मिले ।
माता सीता की पूजा से प्रसन्न होकर माता पार्वती ने उन्हें वरदान में एक पुष्प दिया था और कहा था कि सुंदर, सुशील अयोध्या के राजकुँवर तुम्हे मिलेंगे तो माता सीता ने कहां की सुंदर, सुशील और आयोध्या के राज कुँवर तो राम -लक्ष्मण दोनो ही हैं माता आप मेरा असमंजस दूर करिए तो माता पार्वती ने कहा
” मनु जाहिं राचेउ मिलिहि सो बरु सहज सुंदर साँवरो।
करुना निधान सुजान सीलु सनेहु जानत रावरो ।।
SITA RAM NEWS – इस चौपाई का अर्थ है कि जो तुम्हारे मन में सुंदर सुशील सावरा करुणानिधान बसें हैं यानी भगवान राम आपको वही मिलेंगे । करुणानिधान के नाम से माता सीता भगवान राम को बुलाती थीं| यहाँ नाम माता सीता को पार्वती माता ने आशीर्वाद के रूप में दिया था।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
buy isotretinoin 10mg sale – isotretinoin 40mg brand where can i buy linezolid