सिरसा। (सतीश बंसल) गांव अली मोहम्मद निवासी स्व. राजेश खिचड़ की याद (Organized) में ग्राम पंचायत अली मोहम्मद व मानवाधिकार परिषद हरियाणा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सर्वप्रथम गिलाखेड़ा ने पुष्पांजलि अर्पित कर स्व. राजेश कुमार को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
ये भी पड़े – पॉवर कालोनी इन्डस्ट्रीअल एरिया फेज 2 पंचकूला में हुआ 43 यूनिट्स रक्त एकत्र|
मुख्यातिथि ने कहा कि स्व. राजेश खिचड़का अकस्मात चले जाना परिजनों के लिए अपूर्णीय क्षति है। इस क्षति की पूर्ति तो नहीं की जा सकती, लेकिन किसी न किसी रूप में उनकी याद को जिंदा जरूर रखा जा सकता है। गिलाखेड़ा ने कहा कि परिजनों व पंचायत की ओर से रक्तदान शिविर लगाकर पुण्य का कार्य किया गया है, क्योंकि गर्मी के इस मौसम में रक्त की अधिक जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि रक्त से बड़ा कोई दान नहीं है। आपके द्वारा दी गई रक्त की एक बूंद किसी अमूल्य जिंदगी को बचा सकती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मानवाधिकार परिषद हरियाणा संस्था के संस्थापक तरूण भाटी ने बताया कि शिविर में 73 लोगों ने स्वैच्छा से रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजपाल भांभू, सोनू भांभू, (Organized) संदीप भांभू, सरपंच देवीलाल, लक्ष्मण राम रणवा, श्रवण सिहाग, नंदराम खिचड़, गांव नेजियाखेड़ा के सरपंच सुरजीत कलेरा, बलराम खिचड़, विकास खिचड़, अजय पारीक, नरेश मुकेश, राजेश, राजेश बिडबरिया, नवीन खटोड़, प्रवीन भारती, प्रीतम, मेनपाल सिहाग, वेदपाल राजपाल खिचड़ सहित अन्य उपस्थित थे।