पंचकूला, 13 जून- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर 14 पंचकूला में आज (Motivation) मोटिवेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में पंचकूला के बडे उद्योगपतियों ने आईटीआई के बच्चों को अपने व्यक्तव्य और अनुभव से प्रेरित किया।
आईटीआई के प्रिसीपल यशपाल ढांडा ने बताया कि अपने जीवन में सफल होने के लिए, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अपने लक्ष्य को निर्धारित करने की आवश्यकता है और लक्ष्य के निर्धारण के बाद लक्ष्य को दृढ निश्चय के साथ प्राप्त करना होता है। उन्होने बताया कि पंचकूला के कई नामचीन उद्योगों ने आईटीआई में आकर बच्चों का साक्षात्कार के माध्यम से योग्यता के आधार पर उनका चयन किया है और आज आईटीआई के काफी बच्चे बडे बडे उद्योगों से अनुभव लेकर स्वरोजगार कर रहे हैं और बडे-बडे उद्योगों में रोजगार कर रहे हैं।
ये भी पड़े – Panchkula : विद्यार्थियों को नृत्य, संगीत, रंगमंच व चित्रकला का दिया जा रहा प्रशिक्षण|
हरियाणा चैंबर आफ कामर्स एवं औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला के प्रधान रजनीश गर्ग ने कहा कि उद्योग हमें विशेष तौर पर हमें ITI के बच्चों का जरूरत होती है और हम आईटीआई के बच्चों को आधुनिक मशीनों पर ट्रेनिंग देकर उनसे जरूरत के अनुसार बेहतर काम करवा सकते है। (Motivation) गर्ग ने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी अपना छोटी इकाई लगाना चाह रहा है तो उसके लिए भी हम उसे जागरूक कर पूर्ण सहयोग करेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर हरियाणा चैंबर आफ कामर्स एवं औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला के पूर्व प्रधान सिबी गोयल ने भी अपने जोशिले व्यक्तव्य से बच्चों में स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर 14 की कोपा की छात्रा ने अपनी मोटिवेशनल व्यक्तव्य के द्वारा सभी छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। (Motivation) इस अवसर पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर 14 के इंस्टेक्टर सुमन, दिनेश पुरी, कल्पना, कमलेश, शिवचरण गौतम, रजनी मलहोत्रा, राजबाला ने भी अपना भरपुर योगदान दिया।





