सिरसा-डबवाली। (सतीश बंसल) आगामी 18 जून को सिरसा की (Historic) अनाज मंडी में होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला ने आज डबवाली क्षेत्र के 15 गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को रैली का निमंत्रण दिया। उन्होंने गांव चोरमार खेड़ा, जगमालवाली, पीपली, माखा, असीर, हस्सु, खोखर, नौरंग, तिगड़ी, चठ्ठा, फुल्लो, हेबुआना, देसूजोधा, जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिका में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली ऐतिहासिक रैली होगी। इस रैली को लेकर क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह है।
ये भी पड़े – बिजली मंत्री ने चौपटा, दड़बी व कालांवाली में जनसभा कर सिरसा रैली को सफल बनाने का किया आह्वान|
केंद्र व प्रदेश सरकार ईमानदारी से बिना भेदभाव विकास कार्य कर रही है जिससे प्रभावित होकर लोग लगातार भाजपा में अपनी आस्था जता रहे हैं। आदित्य देवीलाल चौटाला के जन संपंर्क अभियान के दौरान दूसरी पार्टी के अनेक लोगों ने भाजपा में आस्था जताई। इस दौरान नौंरग के सरपंच सुखदीप सिंह ने अपने साथियों सहित भाजपा में पटका पहन कर विधिवत रुप से अपनी आस्था जताई। साथ ही पीपली में भी हैप्पी शर्मा ने अपने दर्जनों साथियों के साथ भाजपा का दामन थामा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि जो भी लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। (Historic) उन्होंने लोगों से 18 जून की रैली में भारी संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि यह रैली सिरसा की अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। इस मौके पर टप्पी के पूर्व सरपंच धरमिंदर पाल टप्पी, पूर्व चेयरमैन मनोज पिपली, मंजीत चेयरमैन पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र, रणजीत तिगड़ी, हप्पी शर्मा, सुखदीप सिंह सरपंच नौरंग आदि मौजूद रहे।