सिरसा। (सतीश बंसल) 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में (Yoga Protocol) आयुष विभाग की ओर से शहीद भगत सिंह स्टेडियम में तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आमजन ने भी योगाभ्यास किया। इस शिविर में पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी किरण भल्ला व आयुष विभाग के योगाचार्य ने प्रोटोकोल के अनुसार योगाभ्यास करवाया।
ये भी पड़े – ऐतिहासिक होगी अमित शाह की रैली : डा. विनोद स्वामी
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. गोपाल गोरी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन विद्या है, हम सबको स्वस्थ जीवन जीने के लिए इसे अपनाना चाहिए। वर्तमान में विश्व में योग की महत्ता को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि 19 जून को फुल ड्रेस में योग प्रोटोकॉल क्रियाओं की रिहर्सल की जाएगी। इसी दिन पहले योगा मैराथन भी होगी। मैराथन प्रात: 6 बजे होगी, जोकि बाल भवन से प्रारंभ होगी और शहीद भगत सिंह स्टेडियम में इसका समापन होगा।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी योग मैराथन की सभी तैयारियां सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रात: स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जिला के सभी सातों ब्लॉक पर भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे। (Yoga Protocol) उन्होंने सभी सिरसा वासियों से आह्वान किया कि वे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परिवार सहित बढ़-चढ़ कर भाग ले।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग से सामान्य व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है, (Yoga Protocol) उन्होंने योग करवाते समय प्रत्येक क्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी किरण भल्ला ने ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कमर संचालन और घुटने का संचालन आदि योग क्रियाएं करवाई। इस अवसर पर जिला सूचना प्रसारण, आयुष विभाग, जिलाखेल विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा योग सहायक ने भी कॉमन योगा प्रोटोकोल में बढ़ चढ़कर भाग लिया। नोडल ऑफिसर डॉ सुरेंद्र नागर मौजूद रहे।