भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ (Charge Sheet against Brijbhushan) प्रदर्शनकारी पहलवानो द्वारा प्रदर्शन करना रहा सफल. हालांकि, अब बृजभूषण के खिलाफ अब दिल्ली पुलिस द्वारा एक्शन लिया जा रहा हैं. लेकिन इसके लिए पहलवानो को काफी लड़ाई लड़नी पड़ी. हालांकि, अब दिल्ली पुलिस बृजभूषण सिंह मामले में चार्जशीट लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस चार्जशीट के बंडल लेकर पहुंची है जो करीब एक हजार पन्नों की है। जानकारी के अनुसार अभी कोर्ट में जज नहीं पहुंचे हैं। जज के बैठते ही मामले की कार्यवाही शुरू होगी।
ये भी पड़े – कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाईअड्डे पर लगी आग, यात्रियों के बीच मची अफरा- तफरी|
महिला पहलवानों से यौन शोषण का लगा है आरोप
छह महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण मामले में दस्तावेज तैयार करने में विलंब हो जाने के कारण बुधवार (14 जून) को आरोपपत्र दायर नहीं किया जा सका। पुलिस ने बुधवार शाम तक हर हाल में आरोपपत्र दायर करने का निर्णय लिया था लेकिन दस्तावेज तैयार न हो पाने के कारण अब गुरुवार को आरोपपत्र दायर किया जा रहा है।
छह महिला पहलवानों के बयान व जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ही आरोपपत्र दायर किया जा रहा है। मुख्यालय सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। (Charge Sheet against Brijbhushan) वहीं पॉक्सो की धारा के तहत दर्ज दूसरे मामले में पुलिस फाइनल रिपोर्ट ही दाखिल करेगी। यानी इस केस को पुलिस ने बंद करने का निर्णय लिया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक महिला पहलवान ने खुद को नाबालिक बताकर भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया था। पुलिस द्वारा पहले धारा 161 के तहत बयान दर्ज करने पर उसने खुद को नाबालिक बताया था। (Charge Sheet against Brijbhushan) उसके बाद धारा 164 के तहत कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए गए बयान में भी उसने खुद को नाबालिक बताया था। जिस कारण अब दिल्ली पुलिस द्वारा इस मामले को बंद करने का फैसला लिया गया हैं और जबतक इस मामले की फाइनल रिपोर्ट नई आ जाती तब तक ये मामला पुलिस बंद ही रखेगी|