Kejriwal news : :आम आदमी पार्टी के सरपंच और दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने खुद ही बता की दुनिया की सबसे पार्टी पर बीजेपी पर क्यों आती है उन्हें ज़ोरदार हंसी | दरअसल मामला यह है कि दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन CM केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले ही कश्मीरी पंडितों पर आधरित फ़िल्म ” The kashmir files ” का ज़िक्र करते हुए कहा था कि इस फ़िल्म को विवेक अग्निहोत्री को बोल दो की वो यहाँ फ़िल्म यूट्यूब पर डाल दे ताकि ये फ़िल्म हर कोई फ्री में देख पाए. यह बात केजरीवाल ने हँसते हुए कही थी जिस पर आप पार्टी के सभी विधयकों के साथ हस रहे थे । जिस के बाद से अभी तक केजरीवाल विवादों में घिर गए थे ।
यह पढ़ें – Amit Shah in Chandigarh: चंडीगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देखिये आखिर ये दौरा क्यों?
केजरीवाल को क्यों आती है बीजेपी के नेताओं पर हंसी…….
Kejriwal news – केजरीवाल ने एक निजी चैनल को बताया कि हमें कश्मीर के लोगों पर हंसी नहीं आती बल्कि हमें बीजेपी के नेताओं को हंसी आती है क्योंकि 8 साल से सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी “The kashmir files” के पोस्टर माथे पर लगाए घूम रही है । केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी पंडितों का मुद्दा बहुत संवेदनशील है ओर हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार है किंतु इस पर राजनीति बंद होनी चाहिए ।
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वालों के लिए फ़िल्म महत्वपूर्ण और हमारे लिए कश्मीरी पंडितों का दर्द महत्वपूर्ण है।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?