सिरसा।( सतीश बंसल) इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के (Abhay Chautala) विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा के अन्य जिलों की तरह ही जिस प्रकार सिरसा जिले में जनसमर्थन रैली को प्यार और भारी समर्थन मिल रहा है, उससे पूरे हरियाणा में परिवर्तन यात्रा का बड़ा संदेश जाएगा और आने वाले विधानसभा चुनावों में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा। वे कालांवाली हलके में जारी अपनी परिवर्तन पदयात्रा के दौरान गांव फग्गु में मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे।
ये भी पड़े – Sirsa : अपनी समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन|
उन्होंने कहा कि वे अब तक 13 जिलों में 54 विधानसभा क्षेत्रों को परिवर्तन यात्रा के माध्यम से कवर कर चुके हैं। इनेलो नेता ने कहा कि वर्ष 1987 में चौधरी देवीलाल के न्याययुद्ध के फैसले को अनेक लोगों ने गलत ठहराने का प्रयास मगर विधानसभा चनावों मेें उन्हें 90 सीटों में से 85 पर सफलता हासिल हुई। इसी प्रकार इस परिवर्तन यात्रा के भी परिणाम अचंभित करने वाले होंगे।
आज कुछ लोग उनकी यात्रा को लेकर ईष्र्या करते हैं मगर सोशल मीडिया पर उन लोगों के सिलसिले में जो भद्दे कमेंट्स लिखे जाते हैं, वे सिद्ध करते हैं कि प्रदेश की जनता ऐसे लोगों के सिलसिले में क्या सोच रखते हैं। (Abhay Chautala) उन्होंने कहा कि वे आज जहां जहां भी जा रहे हैं, माताएं, बहनें उनसे अधिक मात्रा में बिक रहे नशे को प्रतिबंधित करवाने की बात कहती हैं। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज इलाके में नशा कैबिनेट मंत्री के संरक्षण में बेचा जा रहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने इस बात को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सिरसा में केंद्रीय गृहमंत्री उसी कैबिनेट मंत्री के घर जलपान के लिए गए जो नशे की बिक्री में शामिल है। यदि ऐसा नहीं है तो उसकी जांच करवाएं तो यह सिद्ध हो जाएगा। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कालांवाली विस क्षेत्र के प्रत्येक गांव में वे लगभग हर व्यक्ति को नाम से जानते हैं क्योंकि कालांवाली विस क्षेत्र से उनका विशेष स्नेह रहा है। (Abhay Chautala) उन्होंने दावा किया कि इस बार कालांवाली हलके से इनेलो का प्रत्याशी ही चुनाव जीतेगा। अभय सिंह चौटाला ने बताया कि कल 21 जून की शाम को उनकी परिवर्तन यात्रा सिरसा में प्रवेश करेगी और उसका रात्रि पड़ाव डबवाली रोड स्थित इनेलो जिला कार्यालय में होगा। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा भी मौजूद थे।