पंचकूला- नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिलेभर में हर (Yogamaya Hua Panchkula) घर-आंगन योग टैगलाइन के साथ योग प्रोटोकॉल अनुसार कार्यक्रम आयोजित हुए। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज यहां परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में आयोजित 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए और हजारों लोगों के साथ योग आसनों का अभ्यास किया।
उनके साथ प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, मेयर कुलभूषण गोयल, खेल एवं परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क, खेल विभाग के निदेशक यशेन्द्र सिंह, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश राजेश पूनिया, जजपा के जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन भी मौजूद रहे।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 22nd June 2023 | आज का राशि फल दिनांक 22 जून 2023
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम से प्रदेशवासियों के नाम अपना संदेश दिया, जिसका लाइव प्रसारण योग साधकों ने सुना। (Yogamaya Hua Panchkula) इसके उपरांत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से देशवासियों और दुनियाभर में फैले योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपना शुभ संदेश दिया। पीएम के संदेश का भी लाइव प्रसारण योग साधकों ने सुना।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने जिलावासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निरंतर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रसारण संदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में दूरगामी एवं जटिल स्थानों पर भी योग को बढावा देने का कार्य किया जा रहा है।
मानसिक संतुलन के लिए योग को अत्यंत लाभकारी बताते हुए उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर के करीब 177 देशों में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारतीय योग पद्धति को विश्व भर में अपनाया गया है। वर्तमान में अत्याधिक तनाव के मामलों में दुनिया भर में सुझाव दिया जाता है कि कैसे योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर इससे बचा जा सकता है। (Yogamaya Hua Panchkula) चौटाला ने नागरिकों से योग करने का आह्वान करते हुए कहा कि योग दिवस के दिन ही नही बल्कि इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। हम सभी प्रण लें कि योग को जीवनशैली के उद्धार एवं मन की एकाग्रता के लिए इसे अपनाते हुए बढाने का काम करेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इससे पहले प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने भी अपने संबोधन में योग की महता पर प्रकाश डालते हुए आयोजकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग द्वारा ही मन व शरीर को एकाग्रता में लाकर फोक्स कर सकते हैं। योग, जिसे काफी वर्षों से भुला दिया गया था, को प्रधानमंत्री जी के आह्वान के बाद फिर से पूरे विश्व में अनुसरण करना शुरू किया है।
अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्यातिथि उपमुंख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित अन्य सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए योग दिवस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिला प्रशासन सहित हरियाणा योग आयोग, आईटीबीपी, पुलिस, विभिन्न योग संस्थाओं, आयुष विभाग, स्वयंसेवकों व योग साधकों द्वारा भागेदारी की जा रही है। (Yogamaya Hua Panchkula) पतंजलि योग समिति से प्रेम आहूजा के नेतृत्व में सतपाल सिंह, पूनम सिंहा तथा अश्विनी कुमार ने आयुष प्रोटोकाॅल का अभ्यास करवाया।