सिरसा। (सतीश बंसल) 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर (Yogasana Competition) मुख्यमंत्री आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष विभाग खेल विभाग व हरियाणा योग आयोग के माध्यम से जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन शहीद भगत सिंह खेल परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक (रानियां, ऐलनाबाद, डबवाली, नाथुसरी चोपटा, ओढ़ां, बड़ागुढ़ा स्तर पर हुई योगासन प्रतियोगिता में से चुने हुए 105 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
ये भी पड़े – धारा 144 के बीच शाह ने की रैली, कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए: अभय सिंह
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. गोपाल गौरी ने बताया कि जिला स्तर पर संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में 105 प्रतिभागियों में से अलग-अलग आयु वर्ग के प्रथम पांच प्रतिभागियों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि 10 वर्ष आयुवर्ग में चवन, रोहित, नायरा, सरगम, सक्षम क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पांचवे स्थान पर रहे। इसी प्रकार 10 से 60 वष्ज्र्ञ आयुवर्ग में मोनिका, सरीना, आशीष, सुभद्रा, मनीष में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पांचवे स्थान पर रहे। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समूहों पदम, राजा राम, कृष्ण लाल, बनवारी लाल, विद्या देवी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पांचवें स्थान पर रहे। कुल 15 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ढोल, योग विशेषज्ञ आचार्य मांगेराम, आयुष योग सहायकों ने अपना योगदान दिया। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शमशेर सिंह ने प्रतिभागियों को योग के महत्व एवं यौगिक अनुशासन बारे बताते हुए कहा कि योग एक आत्म अनुशासन है (Yogasana Competition) जो हमारे संपूर्ण जीवन को संयमित कर प्रगति की ओर अग्रसर करने में सहायक है। राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 24 जून 2023 को पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में होनी सुनिश्चित हुई है, जिसमें सभी प्रतिभागी इस राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।