चंडीगढ़। चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की प्रधान दीपा दुबे ने बीजेपी प्रधान अरुण सूद और (Mahila Congress) चंडीगढ़ की संसाद किरण खेर को कहां हैं की अगर उनकी अंतर आत्मा में जरा भी चेतना हैं तो केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली डंपिंग ग्राउंड के आसपास करवाई जाए l उनका कहना हैं की रक्षा मंत्री की रैली कराने से रक्षा मंत्री को अहसास हो जायेगा की डाडूमाजरा के आसपास रहने वाले लोग किस तरह की सुरक्षा में जी रहे है जिनके स्वस्थ की कोई सुरक्षा ही नहीं हैं l
दीपा ने आरोप लगाया की बीजेपी प्रधान और संसाद की शाय पर ही निगम सदन बैठक में करोड़ो के प्लांट के प्रोजेक्ट पारित हुए l यह ठीक वहीं हालत हैं जब सितम्बर 2019 में बीजेपी प्रधान ने पार्षद रहते हुए संसाद के साथ पैड पार्किंग का एजेंडा पारित कराया था l अब पार्किंग को लेकर क्या हालत हैं सभी शहरवासियों को पता हैं l उन्होने चुटगी लेते हुए तंज कसा हैं की दोनों ही बीजेपी प्रधान और संसाद को अपनी जाती कुर्सी का भय हैं यह रैली तो एक बहाना हैं l इनको शहर की जनता की भावना से कोई लेना देना नहीं यह सिर्फ अपना खुद का प्रचार और मिया मीतू पीठ थपथापने की कोशिश हैं l
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
दुबे ने कहा कि इस साल शहर में कई बार मोदी सरकार के (Mahila Congress) विभिन्न केंद्रीय मंत्री शहर का दौरा करने आए और शहर वासियों को बहुत बड़े-बड़े लुभावने वादे कर के गए लेकिन धरातल पर कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ और अब शहर की जनता बेहद समझदार हैं सब जानती और सब समझती है। 2024 के चुनावों में चंडीगढ़ के नागरिक जुमलो में फसने वाली नहीं।