सिरसा। (सतीश बंसल) कजाकिस्तान में 26 जुलाई से होने जा रही (Boxing Championship) जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए रोहतक की साई एकेडमी में हो रहे ट्रायल में शहर के यशपाल शर्मा की पौत्री भूमिशा शर्मा ने (80 किलोग्राम) भार वर्ग में अपने शानदार पंच से दिल्ली की बॉक्सर को हराकर अपना स्थान पक्का कर जिले व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। भूमिशा शर्मा के पिता राहुल शर्मा भी सीनियर बॉक्सिंग कोच है और स्पोट्र्स विजन के नाम से बॉक्सिंग एकेडमी चलाते है।
ये भी पड़े – मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव के. मकरंद पांडुरंग ने भाई कन्हैया आश्रम का किया निरीक्षण|
उनकी रहनुमाई में ही भूमिशा ने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है। भूमिशा शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा यशपाल शर्मा को दिया है। जिन्होंने उसे हर समय खेल के प्रति एकाग्रता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। भूमिशा शर्मा को शानदार सफलता के लिए जिला कोच सतबीर कौर, उनके पिता राहुल शर्मा व अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर मनदीप जांगड़ा ने भी बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बतौर भूमिशा शर्मा का कहना है कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अभिभावकों, जिले, प्रदेश व देश का नाम चमकाना चाहती है। दादा यशपाल का कहना है कि उन्हें अपनी पोती पर गर्व है, जिसने अपनी मेहनत से इतनी कम उम्र में इस मुकाम को हासिल किया है। (Boxing Championship) उन्होंने कहा कि अगर बेटियों को भी सही दिशा और मार्गदर्शन दिया जाए तो वो भी बेटों से कम नहीं और हर उस मंजिल को छू सकती है, जिसे वह पाना चाहती है। भूमिशा के अलावा भी स्पोट्र्स विजन एकेडमी के स्टेट विजेता बॉक्सरों ने ट्रायल में भाग लिया।