डबवाली। (सतीश बंसल) अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे से (Amritsar-Jamnagar Expressway) औद्योगिक क्षेत्र को बढावा मिलेगा, जिससे आमजन के जीवन में परिवर्तन आएगा। इस एक्सप्रेस-वे के साथ लगते क्षेत्र में लोगों को विशेष रुप से फायदा होगा। एक्सप्रेसव के साथ लगती बेल्ट का एरिया जिसमें डबवाली शामिल है, कॉटन के लिए प्रसिद्घ है। गुजरात में भी कॉटन अधिक होता है, इसलिए यहां कॉटन इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह बात हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने वीरवार को डबवाली में अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ अन्य विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने केंद्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों भी बताई। चेयरमैन ने बताया कि यह निरीक्षण विकास तीर्थ यात्रा के तहत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का नौ वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से लोगों के जीवन में बदलाव आया है।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 30th June 2023 | आज का राशि फल दिनांक 30 जून 2023
उन्होंने कहा कि सडक़ों का निर्माण एक स्थान से दूसरे स्थान तक जुड़ाव तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकार का उदेश्य सडक़ों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के जीवन किस प्रकार से बदलाव लाया जाए। इस दिशा में अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेसवे मिल का पत्थर साबित होगा। (Amritsar-Jamnagar Expressway) उन्होंने कहा कि यह एकसप्रेसवे डबवाली से होकर गुजरेगा, जिससे यहां के औद्योगिक क्षेत्र को बढावा मिलेगा। अमृतसर से लेकर गुजरात तक एक्सप्रेसवे की पूरी बेल्ट कॉटन के लिए प्रसिद्घ है। इसलिए डबवाली में कॉटन इंडस्ट्रीज के साथ-साथ यहां पहले से स्थापित स्टील व अन्य इंडस्ट्री को भी मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में सडक़ों की व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिये हैं। अब सिरसा जिले के आखिरी छोर डबवाली से लेकर पानीपत तक करीब 300 किलोमीटर दूरी का फोरलेन सडक़ बनाने की तैयारी है। डबवाली से पानीपत तक एक्सप्रेस-वे बनेगा। यह सडक़ निर्माण कार्य भारतमाला परियोजना के तहत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे गुजरात के कांडला पोर्ट से जुडग़ा, इससे विभिन्न उत्पादों के आयात और निर्यात में वृद्धि होगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एक्सप्रेसवे के नजदीक लगती कई रिफाइनरियों और थर्मल पावर प्लांटों के निकटता क्षेत्र के औद्योगीकरण, कॉर्पोरेट विस्तार और सामाजिक आर्थिक विकास को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह ग्रीनफील्ड कॉरिडोर पर्यटन व आर्थिक दृष्टिï से भी महत्वपूर्ण है। (Amritsar-Jamnagar Expressway) यह एक्सप्रेस-वे हरियाणा, पंजाब, गुजरात व राजस्थान के 15 जिलों से होकर गुजरेगा, जिससे इसके साथ लगते क्षेत्र में यह औद्योगिक दृष्टि से मिल का पत्थर साबित होगा।
चेयरमैन ने केंद्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों पर बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है और पूरी दुनिया में भारत की पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ पहुंचा है, जिससे उनका जीवन स्तर ऊंचा उठा है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टिï से देश मजबूत व आत्मनिर्भर बना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार लोगों की भलाई के कार्य कर रही है। योजनाओं का पारदर्शी व सहज रुप से पात्र लोगों को सीधे लाभ पहुंच रहा है।