Love Story from Bihar : बिहार अपनी खबरों की वजह से चर्चा में कभी न रहे ऐसे कैसे हो सकता है तो ऐसे ही बिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है जिस में एक प्रेमी जोड़ा एक साथ ज़हर खाने का फैसले किया पर प्रेमी ने तो ज़हर खा लिए पर प्रेमिका …………………..
प्रेमी जोड़ा साथ में खा रहा था ज़हर पर फिर किया हुआ
दरसल मामला बिहार के मुंगेर (Munger) का है जहा एक प्रेमी जोड़ा साथ में ज़हर खाने का फैसले किया पर जब दोनों ने ज़हर खाने लगे तो शुरुवात प्रेमी ने की पर जब ज़हर खाने कि वजह से जब उसकी की हालत ख़राब हो गई तो उसे देख वह से उस की प्रेमिका भाग निकली ।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
प्रेमी ने कहा ज़िंदगी मे नहीं करूंगा प्यार ….
प्रेमी (सोनू कुमार ) की ज़हर खाने की वजह से हालत गंभीर हो गई थी जिस के बाद उस को बिहार के मुंगेर के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया । होश में आने के बाद प्रेमी ( सोनू कुमार ) ने कहा कि वह ज़िंदगी मे कभी दुबारा प्यार नहीं करेगा ।
लड़की ने क्यों नहीं खाया ज़हर….Love Story from Bihar
यह पढ़ें – Shameful act by Teacher : अध्यापक की घटिया हरकत !
प्रेमी (सोनू कुमार) लुधियाना में काम करता है दरअसल सोनू की प्रेमिका पहले से ही शादीशुदा थी उस के बावजूद सोनू से वह प्यार करने लगी थी पर इस बात की भनक सोनू की प्रेमिका के पति को लग गई थी जिस के बाद लड़की अपने मायके लखीसराय आ गई थी पर लड़की के घर वालों ने उसे सोनू से मिलने से मना कर दिया था । जिस के बाद सोनू ओर उसकी प्रेमिका ने साथ ज़हर खाने का फैसला लिया पर जब वह दोनो साथ ज़हर खाने लगा तो सोनू ने पहले ज़हर खाया ज़हर खाने के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई जिस को देख उस की प्रेमिका वह से भाग निकली ।