सिरसा। (सतीश बंसल) महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव भगवान व (Mahashivratri) शिव शिष्य शनि भगवान (कर्म दाता) का विशाल जागरण महोत्सव गांव जोगीवाला के श्री महादेव, रामदेव जी व शनि मंदिर प्रांगण में शनिवार 15 जुलाई को बड़ी धुमधाम से होने जा रहा हैं | इस सिलसिले में जानकारी देते हुए भादरा बाजार दुर्गा इंटरप्राइज से भक्त सुनील अग्रवाल ने बताया कि गाँव जोगीवाला में शनिवार को महाशिवरात्रि पर होने वाले प्रोग्राम में शनिवार को शाम सवा चार बजे कावड़ पूजा होगी उसके बाद रात्रि सवा नो बजे श्री मारूति भजन सिरसा द्वारा भजनों की अमृत वर्षा से विशाल जागरण शुरू हो जाएगा और जागरण के उपरांत सुन्दर सुन्दर झाकियों की प्रस्तुति दिखाई जाएगी।
ये भी पड़े – Panchkula:- विश्वास फाउंडेशन ने बांटे सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में पौधे|
श्री गंगा यमुना, गणपति आर्ट ग्रुप द्वारा जागरण के दोरान शंकर भगवान व शनिदेव जी की झांकियों की अद्भु प्रस्तुतियां दी जाएगी । जिसमें शनिदेव जी वह भोले शंकर की झांकी देखने योग्य होगी | (Mahashivratri) इस अवसर पर आप सभी भक्तजन सादर आमंत्रित हैं । समस्त जोगीवाला ग्रामवासी और भगतजनो ने निवेदन किया है की महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित जागरण में आकर शिव भगवान और शिव शिष्य भगवान शनिदेव जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करे और इस विशाल जागरण में हर बार की तरह इस बार भी हजारों भक्त जन आने की संभावना है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?