सिरसा। (सतीश बंसल) बहुजन समाज पार्टी हरियाणा की प्रदेश स्तरीय मीटिंग (BSP) शिव पंजाबी धर्मशाला, नजदीक सुखपुरा चौक रोहतक में आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता मा. राजबीर सोरखी ने की। जबकि मुख्यातिथि के तौर पर मा. रणधीर सिंह बैनीवाल व अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मा. कुलदीप बाल्याण व एडवोकेट गुरमुख सिंह ने शिरकत की।
ये भी पड़े – किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पानी निकासी की बनाएं योजना : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
जिला सिरसा से बहुजन समाज पार्टी इकाई सेप्रदेश सचिव लीलूराम आसाखेड़ा, जिलाध्यक्ष भूषण लाल बरोड़, जिला महासचिव कार्तिक मेहरा, विजय जलोवा, रामधन चौटाला, रमेश मेहरा, रानियां विधानसभा महासचिव बुल्लेशाह, रोहित गर्वा व गुरदीप कंबोज पूरी टीम के साथ पहुंचे। (BSP) प्रदेश सचिव लीलूराम आसाखेड़ा ने बताया कि आगामी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों को लेकर इस प्रदेश स्तरीय मीटिंग में बारीकि से चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए गए और चुनावों को लेकर रणनीति बनाने पर भी विचार किया गया। आसाखेड़ा ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में पार्टी जोर शोर से उम्मीदवार उतारेगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?