सिरसा। (सतीश बंसल) क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी संबंधित (Strike of clerical employees) भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले चल रहा धरना बुधवार को 15वें दिन भी अनवरत जारी रहा। रोजाना की तरह धरने की शुरुआत सुबह ईश्वर वन्दना और राष्ट्रीय गान के साथ हुई। धरने पर राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण लाल गुर्जर ने हुंकार भरते हुए कहा कि अगर सरकार शुक्रवार तक 35400 लागू नहींकरती तो हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ से संबधित सभी संगठन एक बहुत बड़ी हड़ताल करने का फैसला करेगा।
ये भी पड़े – झूलेलाल एसोसिएट्स को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया|
जिला प्रधान गौरव बजाज ने बताया कि पूरे हरियाणा में एक साथ सभी जिलों के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण सरकार को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है। सरकारी कार्यालय में काम न होने के कारण आमजनता को जो भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उसके लिए केवल सरकार जिम्मेवार होगी। बुधवार को विभिन्न संगठनों और यूनियनों का समर्थन कर्मचारियों के धरने को मिला। इसी कड़ी में आज हरियाणा आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कुलबीर सिंह और राज्य कमेटी सदस्य जसबीर कुंडू ने अपने साथियों के साथ समर्थन किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने पूरे हरियाणा में चल रहे धरने के समर्थन में एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर सहयोग दिया। (Strike of clerical employees) वक्ताओं ने लिपिक की ताकत का बखान करते हुए बताया कि लिपिक अपने आप में एक संस्था है। यह एक ऐसी इंजीनियरिंग है, जिसका कोई तोड़ नही होता। सरकार को चेताते हुए लिपिकों ने हुंकार भरी कि सरकार वेतनमान के मुद्दे पर तुरंत निर्णय ले और आम जन को परेशानी से बचाए। इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राजेश भारद्वाज, कपिल शर्मा, जिला उपप्रधान प्रमोद ढिल्लों, महासचिव सज्जन गोदारा, वरिष्ठ सलाहकार प्रभु गोदारा, ब्लॉक डबवाली के प्रधान ओमप्रकाश, महासचिव दिनेश धामू, प्रमोद, राजेश भुक्कल, सतीश ढाका, विनोद गोदारा, राकेश दहिया, गोविंद, सुभाष, अमित, पवन, राजन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।