सिरसा। (सतीश बंसल) उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि घग्घर का जल स्तर (Ghaggar River) लगातार कम हो रहा है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। अधिकारी जल स्तर के सामान्य होने तक पूरी तरह से सतर्क व अलर्ट रहें, ताकि किसी आपातकालीन स्थिति से त्वरित निपटा जा सके। उपायुक्त कल देर रात्रि ओटू हेड पर घग्गर में जल स्तर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उपायुक्त पिछले कई दिनों से देर रात्रि तक घग्गर के तटबंधों व पानी की स्थिति का निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे मंगलवार को भी देर रात में ओटू हेड पर पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा के साथ पहुंचे।
ये भी पड़े – वातावरण को शुद्ध करता है तुलसी का पौधा: प्रमोद मोहन गौतम
उन्होंने अधिकारियों से घग्गर के जल स्तर व नदी के तटबंधों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिंचाई, बिजली व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाढ़ बचाव प्रबंधों व स्थिति को लेकर चर्चा की। (Ghaggar River) उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रशासन ने ग्रामीणों व संस्थाओं के सहयोग से बाढ़ की स्थिति को नियंत्रण करने व इससे बचाव में शुरुआती सफलता हासिल की है। अब पानी लगातार कम हो रहा है, लेकिन अभी भी हमें सतर्क व अलर्ट रहने की आवश्यकता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
किनारों पर ठीकरी पहरा निरंतर जारी रखा जाए। उन्होंने अभी तक सफलतापूर्वक किए गए बाढ़ नियंत्रण व बचाव कार्यों के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की हौसला अफजाई भी की। (Ghaggar River) उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं और न ही अन्य व्यक्तियों द्वारा फैलाई गई अफवाह पर भरोसा करें। जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके नंबर भी सभी व्यक्तियों को उपलब्ध करवाए गए हैं। किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश, सिंचाई विभाग के एसई आत्मा राम भांभू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।