सिरसा। (सतीश बंसल) सी एम के नैशनल महाविद्यालय की एन सी सी तृतीय हरियाणा गर्ल्ज़ बटालियन की 31 कैडेट्स ने गुरु जम्भेश्वर युनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार में 5 जुलाई से 14 जुलाई 2023 तक आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी -104) में 450 अन्य कैडेट्स के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस शिविर में कैडेट्स ने सीमा भागीदारी और नेतृत्व के अद्भुत मिश्रण के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर एकता और अनुशासन का महत्व समझा। (NCC Cadets)
ये भी पड़े – बाल संरक्षण इकाई ने भिक्षावृत्ति कर रही बच्ची को किया रेस्क्यू|
शिविर की समाप्ति के उपरांत बुधवार को महाविद्यालय में कैडेट्स को सम्मानित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिरसा एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद बंसल जी एडवोकेट व ज्वांइट सैक्रेटरी सुरेशगोयल ने सभी 31 कैडेट्स को सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान किए तथा उनका उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि युवाओं को देश की सेवा करने के लिए एन सी सी एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसके माध्यम से उनके सामाजिक कौशल और नैतिक मूल्यों का निरंतर विकास होता है।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने भी कैडेट्स की हौसला- अफजाई की तथा कहा कि इस प्रकार के शिविर कैडेट्स में नेतृत्व की क्षमता, चारित्रिक विशेषताएं और सहयोग की भावना का संचार करते हैं। इस मौके पर वाइस प्रिन्सिपल अंशु उप्पल व हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ.आरती बंसल ने भी कैडेट्स का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें बधाई दी। सी टी ओ डॉ. रमा सर्राफ ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों जैसे वेलकम कार्यक्रम, एंकरिंग, पोएट्री, और डिबेट में भाग लिया। (NCC Cadets)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
साक्षी सर्जेंट और ज्योति कारपोरल को बेस्ट कैडेट के लिए मेडल से सम्मानित किया गया जबकि हर्षल कैडेट को बेस्ट एंकरिंग और प्रियंका कैडेट को डिबेट में पहले स्थान पर पदक से सम्मानित किया गया। कैडेट्स ने इस प्रशिक्षण शिविर में अपनी नेतृत्व कौशल, संगठनात्मक योग्यता, और सामर्थ्य का प्रदर्शन किया और एकजुट होकर काम करने की भावना को विकसित किया। इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से तृतीय हरियाणा गर्ल्ज़ बटालियन ने अपनी प्रतिष्ठा को और बढ़ाया और अपने कैडेट्स को सशक्त और स्वयंसमर्थ बनाने में मदद की। इस अभिनंदन कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति खत्री ने किया। (NCC Cadets)