सिरसा। (सतीश बंसल) 21वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैंपियनशिप (एयर राइफल/पिस्टल) 2023 में शहर के जोरबा शूटिंग एकेडमी की युवा शूटर सुरभि सिंह ने 10 मीटर एयर राइफल में अपने शानदार निशाने से नॉर्थ जॉन के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नॉर्थ जॉन शूटिंग चैंपियनशिप आगामी 16 अगस्त से 24 अगस्त तक दिल्ली के डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित होगी। (Shooter)
ये भी पड़े – जसलीन रॉयल और दुलकर सलमान की हीरिये दिल को छू लेने वाला रोमांटिक गीत हुआ रिलीज़|
एकेडमी के संचालक अमित फुटेला, कोच राकेश व अभिभावकों ने शानदार प्रदर्शन के लिए सुरभि सिंह को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। फुटेला ने बताया कि 21वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की युवा शूटर सुरभि सिंह ने प्रतिभागिता की और अपने शानदार निशाने से नॉर्थ जॉन के लिए क्वालीफाई कर एकेडमी व अभिभावकों का नाम रोशन किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
फुटेला ने बताया कि सुरभि सिंह पहले भी कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ जॉन चैंपियनशिप में इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। कोच राकेश ने भी सुरभि को नॉर्थ जॉन के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई दी और नॉर्थ जॉन में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। (Shooter)