सिरसा। (सतीश बंसल) पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जिला भर में आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात थाना प्रभारी ने शहर सिरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों बारे जागरुक किया। (Haryana Uday programme)
ये भी पड़े – प्योर ईवी ने अपना सबसे नया शोरूम, पोरसा, मोरेना में लॉन्च किया।
इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी उप निरीक्षक धर्मचंद ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं यातायात नियमों की पालना करें तथा दूसरों को भी यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करें। यातायात थाना प्रभारी ने कहा कि यातायात पुलिस अपने स्तर पर आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रही है, परतुं शहर के सौंदर्यकरण को बनाए रखने तथा यातायात व्यवस्था को पूरी तरह सुचारु रुप से बनाए रखने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की अहम जिम्मेवारी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस कार्यक्रम के दौरान यातायात थाना प्रभारी की टीम ने लक्कड़ मंडी सिरसा में ट्रैक्टर चालकों को ट्रैफिक रूल बारे अवगत करवाते हुए उचित दिशा निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन करवाएं तथा ट्रैक्टर के अंदर जो लकड़ी व अन्य सामान लोड़ किया जाता है, उसे उचित तरीके से लोड़ करवाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। (Haryana Uday programme)