सिरसा। (सतीश बंसल) केएल थियेटर प्रोडक्शंस की एलुमनाई एसोसिएशन की पहली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2013 में केएल थिएटर प्रोडक्शंस के संस्थापक सदस्य रसदीप सिंह और भारत अंगारा भी मौजूद रहे। अध्यक्ष कर्ण लढा ने मौजूदा सभी एकत्रित पूर्व छात्रों को बताया कि किस तरह हमने मिलकर वर्ष 2013 में केएल थियेटर प्रोडक्शंस की नींव रखी थी और इस वर्ष केएल थियेटर प्रोडक्शंस अपने 10 साल पूरे करेगा और इस एक दशक पूरे होने की खुशी में इस वर्ष केएल थियेटर प्रोडक्शंस अपना एक वर्षीय थियेटर एन्ड फिल्म कोर्स को जेसीडी रंगशाला के संयुक्त संयोजन में शुरू करेगा। जिससे जिला सिरसा के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के युवा जो थियेटर एन्ड फिल्म में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए मील का पत्थर साबित होगा। (Film Course)
ये भी पड़े – वरिष्ठ साहित्यकार डा. शील कौशिक भरतपुर में किया सम्मानित|
कर्ण लढा ने बताया कि इस एक वर्षीय कोर्स में रंगमंच एवं फिल्म के क्षेत्र में माने जाने अभिनेता, निर्देशक, संगीतकार, डिजाइनर आदि विषयबद्ध प्रशिक्षण के साथ-साथ अपनी मास्टर क्लासिस भी देंगे। उन्होंने बताया कि इस एक वर्षीय कोर्स के प्रोग्राम को जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ के डायरेक्टर जनरल डा. कुलदीप सिंह ढींडसा और कुल सचिव सुंधाशु गुप्ता ने सहर्ष स्वीकार किया है और कहा कि ये कदम हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के भावी कलाकारों के लिये बहुत लाभकारी साबित होगा।
बैठक दौरान अध्यक्ष कर्ण लढा ने बताया कि अनुभाव रंग महोत्सव केएल थियेटर प्रोडक्शंस के अंतर्गत मनाया जाने वाला नाट्य महोत्सव है, जो लगातार पिछले तीन सालों से मनाया जाता रहा है और इस बार चौथा अनुभाव रंग महोत्सव, केएल थियेटर प्रोडक्शंस को दस साल पूरे होने कि खुशी में 1 अक्तूबर 2023 से 7 अक्तूबर 2023 तक पूरे एक सप्ताह मनाया जायेगा। (Film Course)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस नाट्य महोत्सव का मुख्य उद्देश्य नाट्य कला एवं अन्य कलाओं के भाव को युवाओं और आने वाली पीढ़ी में उजागर करना है, ताकि समाज में कला और साहित्य के माध्यम से सकारात्मक बदलाव किया जा सके। यह नाट्य उत्सव मुख्यत: दो चरणों में विभाजित रहेगा, जिसमें पहले चरण में इंटर स्कूल अथवा इंटर कॉलेज स्तर पर विभिन्न कलाएं जैसे थियेटर में लघु नाटक, मोनो एक्ट, गायन में एकल गायन, समूह गायन, नृत्य में एकल नृत्य, समूह नृत्य, फाइन आट्र्स में पेंटिंग, रंगोली एवं अन्य जैसे फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी, आर्ट एंड क्रॉफ्ट प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। (Film Course)