अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) गायिका बड़ी मीठी ओर सुरीली हैं। अनुराधा पौड़वाल को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि जैसे माता सरस्वती स्वयं समक्ष बैठ कर गा रही हो। उनके द्वारा गाएं गए भजन व अमृतवाणी के लोग दीवाने तो है साथ उनके बॉलीवुड में गाए हुए गानों के भी कायल है। आज भी गायिका अनुराधा पौडवाल के चाहने वाले करोड़ों कि संख्या में है।
भारत में अजान लाउडस्पीकर में ही क्यों ??
Anuradha Paudwal Reaction on Azaan-गायिका अनुराधा पौडवाल ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बोला कि वह किसी धर्म के खिलाफ नही है ओर वह अब तक सैकड़ों देश में जा चुकी है लेकिन भारत मैं जिस तरह अजान लाउडस्पीकर पर चलाई जाती है वैसी आज किसी अन्य देश में नहीं सुनी है। उन्होंने कहा की मिडल ईस्टर्न देशों में अजान बैन है। अनुराधा पौडवाल ने बोला कि जब इस्लामी देशों में लाउडस्पीकर पर अजान नही चलाई जाती है तो हमारे यहाँ अजान लाउडस्पीकर में क्यों चलाई जाती है?
यह पढ़ें -– VIRAL : ‘आधार कार्ड’ पर ऐसा क्या नाम लिखा दिया जिस ने सोशल मीडिया पर मचा दी तबाही
लाउडसपीकर में हनुमान चालीसा, अजान के चलते .…..
अनुराधा पौडवाल ने अपनी बातचीत के दौरान कहा कि जब लोग अपनी बात आगे रखने के लिए लाउडस्पीकर में अजान(Anuradha Paudwal Reaction on Azaan) चलाते हैं तो यहाँ के लोग भी हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर में चलाते हैं। जिस से ना जाने कितने विवाद बढ़ जाते हैं। जो की बेहद दुखदाई है।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
अपनी संस्कृति के बारे में पता होना चाहिए….
अनुराधा पौडवाल यूथ को संदेश देते हुए कहां की दुनिया में जितने भी कल्चर है सभी स्ट्रांग कल्चर हैं। वह एक साथ है लेकिन कॉन्टिटी में हमसे ज्यादा हैं पर एक साथ हम से बहुत कम है। अनुराधा पौडवाल ने कहा कि जिस प्रकार पोप के बारे में हर क्रिश्चियन को पता होता है ऐसे ही हमें अपने आदि गुरु शंकराचार्य के बारे में पता होना चाहिए। अनुराधा ने कहा कि हमारे पास चार वेद 18 पुराण ,चार मठ है। हमे अपने शस्त्रों के बारे में बुनियादी बातें पता होनी चाहिए।