सिरसा। (सतीश बंसल)अखिल भारतीय सेवा संघ महिला शाखा सिरसा के द्वारा तीज (Teej) महोत्सव को युवक साहित्य सदन में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। तीज के इस महोत्सव पर भूपेश मेहता एवं गुरराज खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र कुमार गोयल ने इस प्रोग्राम की अध्यक्षता की। प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और प्रोग्राम का आगाज किया।कार्यक्रम में मुख्य आकर्षक मिसेज तीज का ताज पहनने के लिए 25 महिलाओं ने भागीदारी की, जिसमें पहले कैटवॉक, परिचय और फिर एक मिनट डांस प्रतियोगिता करवाई गई और निर्णय लेने के लिए ज्योतिका मेहता और कंचन कटारिया को नियुक्त किया गया। मिस तीज के लिए लगभग 15 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें काफी प्रतिस्पर्धा रही और मिसेज तीज में दो प्रतिभागियों अंजू खुराना और दीपिका बंसल ने समान अंक प्राप्त किए। फिर दोनों से प्रश्नोत्तरी करने के बाद अंजू खुराना को मिसेज तीज का खिताब मिला एवं हर्षा बंसल को मिस तीज का बहुत ही खिताब दिया गया।
तत्पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष डा. इंद्र गोयल ने कहा कि तीज (Teej) महोत्सव मनाने के पीछे पारंपरिक और ऐतिहासिक परंपरा है, परंतु आजकल हम लोग एक नए युग में जीवन जी रहे हैं, सेवा संघ द्वारा बहुत से सामाजिक कार्य किए जाते हैं तो इसमें महिलाओं की भागीदारी समाज के प्रति एक संदेश देती है कि आज महिलाएं बढ़ चढ़कर समाज में अपनी भूमिका निभा रही है। मुख्य अतिथि भूपेश मेहता ने बताया कि आज किस आधुनिक दौड़ में हमारे सांस्कृतिक सभ्यता को हम पीछे छोड़ रहे हैं और तीज जैसे त्योहार लुप्त होते जा रहे हैं तथा सेवा संघ के शाखा अध्यक्ष परमजीत कौर मांड्या के नेतृत्व में किए गए कार्य को उन्होंने बहुत सराहा। शाखा अध्यक्ष परमजीत कौर मांड्या ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और मिसेज तीज अंजू खुराना और मिस तीज हर्षा बंसल को अपनी ओर से बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि सेवा संघ आने वाले समय में सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा। कार्यक्रम में डा. ऊर्जा सचदेवा मेडिकल ऑफिसर पतंजलि आयुर्वेदा को सम्मानित किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?





