Yoga Competition -सिरसा। (सतीश बंसल)स्थानीय झूंथरा धर्मशाला में जिला योगासन स्पोट्र्स एसोएिशन सिरसा द्वारा रविवार को एक दिवसीय जिलास्तरीय योगा प्रतियोगिता एवं ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें शाह सतनाम जी गल्र्स शिक्षण संस्थान के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। लड़कियों की 8 से 10 आयु वर्ग में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की सरगम इन्सां ने पहला, 10 से 12 आयु वर्ग में संस्कार योग केंद्र कागदाना की आयना प्रथम व शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की स्नेहा लाठर ने द्वितीय, यहां की अनवी व सानवी यादव ने क्रमश: तीसरा व चतुर्थ स्थान हासिल किया। लड़कियों की 12 से 14 आयु वर्ग में संस्कार योग केंद्र कागदाना की पूजा ने पहला, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की कर्मदीप ने दूसरा, यश्मीन ने तीसरा व गुरलीन ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। (Yoga Competition)
ये भी पड़े –स्मार्ट मीटर (Smart Meters) से कई गुना बढ़े बिजली के बिल: डॉ. अशोक तंवर
लड़कियों की 14 से 16 आयु वर्ग में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की कायना नारंग ने पहला, एसवाईके कागदाना की सरैना ने दूसरा व शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की आरजू ने तीसरा व सुमेघा ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। इसी आयु वर्ग के लड़कों में संस्कार योग केंद्र कागदाना का मनीष, कृष्ण, साहिल ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 16 से 18 आयु वर्ग में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की रीतू ने पहला स्थान अर्जित किया। 18 से 21 आयु वर्ग में एसवाईके कागदाना की ममता ने पहला व शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की अमृत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 21 से 25 आयु वर्ग लड़कियों में ढ़ुकड़ा की सुदेश ने पहला व शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की दिलप्रीत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 35 से 45 आयु वर्ग महिलाओं में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की सीमा ने पहला स्थान प्राप्त किया। 45 साल से अधिक आयु वर्ग महिलाओं में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की निर्मला देवी व पुरुषों में इसी संस्थान के पदम कुमार ने पहला स्थान अर्जित किया। इस अवसर पर जिला योगासन स्पोट्र्स एसोएिशन के चेयरमैन भीम झूंथरा, सचिव प्रो. आरसी लिंबा सहित अन्य योग प्रशिक्षण मौजूद रहे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?