सिरसा।(सतीश बंसल) Contract Electrical Employees Union हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रेस सचिव विकास ढिल्लों ने प्रेस बयान जारी कर सरकार को चेताया कि संघ ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक के आश्वासन पर 15 अगस्त को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के स्थान पर काले झंडे दिखाने का फैसला वापस लिया था और दिए गए समय अनुसार अभी एक सप्ताह शेष बचा है। अगर इस सप्ताह में बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री ने संगठन की मुख्य मांगों को पूरा नहीं किया तो संघ सितंबर के पहले सप्ताह में बैठक बुलाकर आगामी फैसला लेगा। उन्होंने बताया कि संघ की मुख्य मांगें जिनमें पिछले 3 साल से वेतन नहीं बढ़ रहा है और जोखिम भरा कार्य होते हुए ना तो किसी प्रकार का रिस्क अलाउंस है ना ही किसी प्रकार की मेडिकल पॉलिसी की सुविधा उपलब्ध है।
इसी के साथ-साथ एचपीसीएल कंपनी में खेदड़ एवं यमुनानगर में चले धरने के दौरान 12 जून को हुए समझौते को अब तक लागू नहीं किया गया है और 200 के लगभग कर्मचारी नौकरी से बाहर है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा ने जब हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन हुआ था, तब हरियाणा का एकमात्र संगठन था, जिसने इस फैसले का स्वागत किया कि हरियाणा सरकार ने ठेकेदारी प्रथा बंद कर दी, परंतु बड़े दुख का विषय है कि जब से हरियाणा कौशल रोजगार निगम बना है, तब से विद्युत विभाग के कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ा है और आज विद्युत विभाग हरियाणा के लगभग 5700 गांव में 24 घंटे बिजली के साथ-साथ बेहतरीन सेवा दे रहा है, जिसके लिए विद्युत विभाग हरियाणा की डिस्कॉम पूरे भारत में टॉप रैंकिंग पर है, परंतु इस सुविधा को बेहतरीन बनाने के लिए पिछले 10-15 सालों में लगभग 350 अनुबंधित कर्मचारी अपनी जान गंवा चुके हैं और सैकड़ों कर्मचारी अंग भंग हो चुके हैं। (Contract Electrical Employees Union)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिन कर्मचारियों के बलबूते पर सरकार आज बिजली की सुविधा का गुणगान कर रही है, उन्ही कर्मचारियों के लिए आज तक सरकार ने किसी भी प्रकार की कोई पॉलिसी या सुविधा नहीं दी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान या 30 अगस्त तक इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा सितंबर के पहले सप्ताह में बैठक बुलाकर आंदोलन का बिगुल बजा देगा। पिछली बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मुख्यमंत्री का जहां भी सितंबर में कार्यक्रम होगा, वहां संघ द्वारा काले झंडों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा।