सिरसा।(सतीश बंसल) Jatt Bhaichara Welfare Association की मीटिंग प्रधान कुलवंत सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में निजी होटल में हुई। मीटिंग का मुख्य एजेंडा भाईचारे में एकता, समाज भलाई के लिए कार्य में बढक़र भाग लेना था। सचिव सुखजिंदर सिंह सिद्धू ने मीटिंग की शुरुआत में सीनियर मेंबर विक्रमजीत सिंह कंवर खैरपुर, सरवन सिंह गिल भावदीन, गुरचेत सिंह सिद्धू सूरतिया मंडी सुपरवाइजर ने बिछड़े हुए साथियों को मीटिंग में श्रद्धांजलि देते हुए सतनाम वाहेगुरु का जाप करवाया। पूर्व प्रधान संत प्रकाश सिंह ने सीनियर मेंबर जीत सिंह थिराजिया की तंदुरुस्ती के लिए सभी ने भगवान के समक्ष अरदास की।
ये भी पड़े –शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में National Education Policy 2020 पर सेमिनार का आयोजन
पूर्व प्रधान हरदीप सिंह सरकारिया ने घर की सब्जी-घर का दूध मुहिम के तहत हर बार की तरह इस बार भी किसानों को जागरूक करने के लिए सब्जियों के बीज बांटने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सबने सहमति दी। शुक्रवार 15 सितंबर को अमावस्या पर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब सिरसा में सब्जियों के बीज बांटे जाएंगे। गुरजीत सिंह मान व लखविंदर सिंह औलख ने संयुक्त रूप से कहा कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए 1 सितंबर से 30 सितंबर तक सिखों के वोट बन रहे हैं, उसमें भी जट्ट भाईचारा को बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए, जिससे कि हम अपने क्षेत्र में सभी सिखों के वोट बनवाने में अपनी भूमिका निभाएं। (Jatt Bhaichara Welfare Association)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मीटिंग में कोषाध्यक्ष गुरजंट सिंह गिल, फिल्म निर्माता मनमोहन सिंह, शिंदरपाल सिंह साहुवाला, गुरतेज सिंह बराड़, बच्चन सिंह ढींढसा, जसजीत सिंह रंगड़ी, बलविंद्र सिंह औलख, धर्मेंद्र सिंह ढिल्लों, सुखविंदर सिंह बेगू, हरविंदर सिंह फरवाई, बलबीर सिंह भिंडर सहित कई गणमान्य सदस्य शामिल रहे।