Rupavaas School- सिरसा।।(सतीश बंसल) खण्ड नाथूसरी चौपटा के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी थीम और विभिन्न सब-थीम्स पर आधारित साइंस स्किट/ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसका संचालन रसायन विज्ञान प्रवक्ता डा. कृष्ण ढाका और बीआरपी शंकर शर्मा ने किया। कार्यक्रम में चौपटा खण्ड के विभिन्न सरकारी स्कूलों से 21 टीमों ने भाग लिया। डा. कृष्ण ढाका ने बताया कि इस साइंस ड्रामा प्रतियोगिता में रावमा विद्यालय रूपावास की टीम प्रथम, राजकीय माध्यमिक विद्यालय तरकांवाली द्वितीय तथा रावमा विद्यालय जोधकां की टीम तृतीय स्थान पर रही।
ये भी पड़े-Saurabh Monga की सिनेमाई यात्रा: दिल्ली से नेटफ्लिक्स की दुनिया तक
मॉडल संस्कृति स्कूल के प्राचार्य रामेश्वर भादु, रावमावि रूपावास के प्राचार्य रघुबीर शर्मा व रावमा विद्यालय रंधावा के प्राचार्य अतुल्य जोशी निर्णायक मंडल की भूमिका मे रहे। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा उपस्थित रहे और रूपावास स्कूल को खण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी और जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की विज्ञान से ही अंधविश्वास को मिटाया जा सकता है। (Rupavaas School)
विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने मानव जीवन को सरल बना दिया है और विज्ञान ने आज मैडिकल सैक्टर में बहुत बड़े आयाम स्थापित किये हंै। विज्ञान के बलबूते पर ही मानव ने चन्द्रमा पर दस्तक दी है और सूरज की तरफ अपने कदम बढ़ा रहा है।इस अवसर पर अन्य स्कूलों से आए हुए अध्यापकगण भी मौजूद रहे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?