Comedian Bharti Singh Blessed with Baby Boy : पूरे देश को अपनी जबरदस्त टाइमिंग और कॉमेडी से हंसाने वाली भारती सिंह ने रविवार ( 3 अप्रैल ) को एक सुंदर बच्चे को जन्म दिया था । जिस के बाद भारती सिंह को आज हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया बच्चे को लेकर जा रहे थे तब फैंस ने उनका वीडियो और फोटो निकाल लिया थे । जिस के बाद भारती सिंह ओर उनके परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है। कॉमेडियन भारती सिंह ओर हर्ष की शादी 5 साल पहले हुई थी उस के 5 साल बाद भारती सिंह माँ बन गई है। उन्होंने एक लड़के को जन्म दिया है ।
माँ बनने के बाद पहली बार शेयर की……
भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर मां बनने के बाद पहली बार फोटो शेयर करते हुए करते हुए कहा कि माँ बनने के बाद ज़िंदगी पहले से थोड़ी से बदल गई है। इस फोटो के कैप्शन देते हुए भारती में लिखा , “अब नींद नहीं जगाना है बस”। उनकी की इस पोस्ट को देख कर लग रहा है वह आज कल रात भर बच्चे की देखभाल करने के लिए जाग रही है।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
2017 में हुई थी हर्ष ओर भारती की शादी…..
भारती सिंह हर्ष से लगभग 7 साल बड़ी है। उन्होंने एक दूसरे को लगातार 7 साल डेट करने के बाद एक दूसरे को अपना हमसफ़र चुना था। जिसके बाद और 2017 में भारती और हर्ष ने शादी कर ली थी। शादी के 5 साल बाद भारती सिंह (Comedian Bharti Singh Blessed with Baby Boy) ने बच्चे को जन्म दिया है।
यह पढ़ें –Viral : गर्मी से परेशान चूहे साबुन लगा कर क्यों नहाने लगे ….
हर्ष ने भी पोस्ट कर दी जानकारी
भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने सोशल मीडिया भारतीय सिंह के साथ एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘इट्स बेबी बॉय’। इस के बाद उनकी पोस्ट पर बधाई हो ताता लगा हुआ है।