राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर 1 की यूथ Red Cross इकाई ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि श्री सुशील सारवान आई ए एस उपायुक्त पंचकुला ने रिबन काटकर कैंप का उद्घाटन किया। प्रचार्या बबिता वर्मा के निर्देशन में आयोजित इस कैंप में स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने आंखो की जांच करवाकर कैंप का लाभ लिया। कैंप इंचार्ज डॉ राकेश पाठक ने बताया कि महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई हमेशा समाज सेवा के कार्यों में संलग्न रहती है। इस कैंप में 207 लोगो ने आंखो की जांच करवाई। मुख्य अतिथि माननीय उपायुक्त पंचकुला ने यूथ रेड क्रॉस द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा की।
ये भी पड़े-विविधता की शक्ति या एकता का माध्यम- हिंदी (Hindi)- अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
उन्होंने कैंप इंचार्ज डॉ राकेश पाठक को राष्ट्रीय रक्तनायक अवार्ड देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री सुशील सारवान ने एक पौधा रोपित करके पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कृष्ण, लकी, नितेश, अनमोल शर्मा, शुभम ठाकुर, दिव्यांश बक्शी को यूथ रेड क्रॉस बेस्ट वॉलंटियर सर्टिफिकेट प्रदान किया। प्रचार्या बबिता वर्मा ने मुख्य अतिथि को पौधा देकर कार्यक्रम में शामिल होने तथा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका आभार प्रकट किया। (Red Cross )
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कैंप संयोजक डॉ राकेश पाठक ने बताया की आगामी दिनों में निशुल्क दांत चिकित्सा कैंप, स्वास्थ्य परीक्षण कैंप , छात्राओं के लिए हीमोग्लोबिन , डायबिटीज परीक्षण कैंप, प्राथमिक चिकित्सा प्रोग्राम तथा नशे विरोधी जनजागृति कार्यक्रम के तहत स्टेट लेवल वर्कशॉप आदि आयोजित किए जाएंगे। निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन मिर्चिया लेजर आई क्लिनिक डॉक्टर अग्रवाल हॉस्पिटल की इकाई के सहयोग से किया गया। कैंप के सफल आयोजन में रेड क्रॉस स्वयं सेवकों हर्ष, विकास, दिव्यांश , रोहित, रोहन, अनीश शर्मा, बासु मित्तल, गोकुल चंद्र , नितेश, यश, राहुल, चेतन, धनराज, रोशन, ध्रुव, अंकित, साहिल, हर्षित, शुभम, योगेश, कृष्ण , अनमोल शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (Red Cross)