पंचकूला, 14 सितंबर, 2023: राजकीय महाविद्यालय , सेक्टर 1 के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में हिंदी दिवस (Hindi Day) के अवसर पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ चित्रा तंवर ने कहा कि हिंदी मीडिया उद्योग में नौकरी की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए हिंदी की अच्छी समझ होनी आवश्यक है, जिससे कि रोजगार के अवसरों को हासिल किया जा सके।
ये भी पड़े-सेक्टर – 1 कॉलेज में Talent Hunt – 2023 का आयोजन
प्रो नवीन कुमार ने हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी दिवस महज एक विशेष दिन तक सीमित नहीं रखना चाहिए बल्कि वर्ष के 365 दिन हिंदी भाषा को सम्मान देना चाहिये।इस प्रतियोगिता में बी एम सी प्रथम वर्ष के विद्यार्थी मुरारी कुमार अव्वल रहे। तृतीय वर्ष की सौम्या ने द्वितीय और द्वितीय वर्ष के अनमोलराज कौशिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रथम वर्ष की नेहा, द्वितीय वर्ष की तान्या और साहिल को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन सौम्या चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक अद्वित्य खुराना,नवीन कुमार, डॉ अनिल कुमार पांडेय और श्रेयसी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ज्ञात हो कि कल विभाग में दूरदर्शन दिवस के अवसर पर समाचार वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में भी हिंदी दिवस से जुड़ी कई गतिविधियों का भी आयोजन हुआ। (Hindi Day)