पंचकूला 19 सितंबर 2023: सेक्टर – 1 में मंगलवार को कॉमर्स विभाग में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ द्वारा यूनिक एजुकेशन सोसाइटी के सहयोग से जीएसटी विषय पर एक कार्यशाला (Workshop) का आयोजन किया। कार्यक्रम में सोसायटी के दीपक कुमार बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे।
ये भी पड़े-सेना के निजीकरण का आधार बना रही केंद्र सरकार : Kumari Selja
कॉमर्स विभाग में सहायक प्राध्यापक पूजा पूनिया ने बताया कि कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को जीएसटी की आधारभूत जानकारी सहित पंजीकरण की प्रक्रिया और रिटर्न फाइलिंग आदि से परिचित कराना था। आज के परिदृश्य में जहां हमारी सरकार मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रही है, ऐसे में खुद का व्यवसाय शुरू करने और चलाने के लिए आज की कार्यशाला से विद्यार्थियों को बहुत सीखने को मिला है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यशाला में लगभग कॉमर्स विभाग से 60 छात्रों ने भाग लिया।कार्यशाला के आयोजन में डॉ कृष्णा उप्पल, डॉ पूनम, डॉ सविता सहित डॉ पूजा और डॉ अदिति की सक्रिय भागीदारी रही। (Workshop)