सिरसा, 22 सितंबर।।(सतीश बंसल) उपायुक्त (Deputy Commissioner) पार्थ गुप्ता ने शुक्रवार को नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत स्थानीय जिला जेल परिसर में लगाए गए नशा मुक्ति कैंप का निरीक्षण कर बंदियों को नशा न करने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने जेल परिसर में बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया।
ये भी पड़े–Sanjha Morcha के आह्वान पर फंूका परिवहन प्रधान सचिव का पुतला
उपायुक्त श्री गुप्ता ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक सितंबर से ड्रग फ्री हरियाणा के उद्देश्य से एक साइकिल यात्रा शुरू की है। यह यात्रा प्रत्येक जिले में जाकर नागरिकों को नशे से दूर रहने के प्रति प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा के इस महायज्ञ में हम सभी को मिलकर आहुति डालने की जरूरत है। नशे की वजह से बहुत से परिवार बिखर गए हैं। (Deputy Commissioner)
हम सभी को नशे को खत्म करने का संकल्प लेकर देश व प्रदेश के विकास में योगदान देना होगा। क्योंकि दूध दही के खाने से हरियाणा प्रदेश की पहचान है, लेकिन युवा नशे की गिरफ्त में आ गया है। इसलिए युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि परिवार में खुशहाली बनी रहे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके उपरांत उपायुक्त ने जेल परिसर में बंदियों के लिए उनके घर पर बात करने के लिए लगाए गए टेलीफोन व रसोईघर का निरीक्षण किया और अन्य सुविधाओं की बारीकी से जानकारी ली। इस अवसर पर एसीयूटी शाश्वत सांगवान, जेल अधीक्षक संजीव पातड, उप अधीक्षक रमेश कुमार, मोहन सिंह, सिविल अस्पताल से डा. पंकज शर्मा मौजूद रहे। (Deputy Commissioner)