Today’s Horoscope 25th September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 25 सितम्बर 2023
25 सितंबर 2023 भाद्रपद शुक्ल दशमी/एकादशी सोमवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 भाद्रपद शुक्ल दशमी/एकादशी सोमवार, ईस्वी 25 सितंबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, शरद ऋतु।
राहुकाल प्रातः 07 बजकर 46 मिनट से 09 बजकर 17 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक।
दशमी तिथि प्रातः 07 बजकर 57 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि रहेगी।
उत्तराषाढ़ नक्षत्र प्रातः 11 बजकर 57 मिनट तक उपरांत श्रवण नक्षत्र रहेगा।
अतिगण्ड योग मध्याह्न 13 बजकर 22 मिनट तक उपरांत सुकर्मा योग रहेगा रहेगा।
गर करण प्रातः 07 बजकर 57 मिनिट तक उपरांत वनिज करण रहेगा।
01 सितंबर से 30 सितंबर के व्रत एवं त्योहार
25 सोमवार- पार्श्व एकादशी, परिवर्तिनी एकादशी
26 मंगलवार- वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती, कल्की द्वादशी
27 बुधवार- बुध प्रदोष व्रत
28 गुरुवार- गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी
29 शुक्रवार- पितृपक्ष प्रारंभ, भाद्रपद पूर्णिमा
30 शनिवार- द्वितीया पितृपक्ष श्राद्ध, आश्विन मास आरंभ
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
अमृत 06 बजकर 16 मिनट से 07 बजकर 46 मिनट
शुभ 09 बजकर 17 मिनट से 10 बजकर 48 मिनट तक।
चर 15 बजकर 19 मिनट से 16 बजकर 50 मिनट तक।
लाभ 16 बजकर 50 मिनट से 18 बजकर 20 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा दिन रात मकर राशि पर संचार करेगा।
मेष- दिन प्रगति वाला व्यतीत होगा। व्यापार में नए-नए एवं छोटे-छोटे नुस्खे आपको धन लाभ देंगे। आज भौतिक चीज़ों की खरीदी कर पाएंगे। पारिवारिक रिश्ते एवं विवाह का प्रस्ताव आगे बढ़ेगा।
ये भी पड़े-Mata Mansa Devi temple में किया 44 श्रद्धालुओं ने रक्तदान
वृषभ- इच्छित कार्यों की आकांक्षा शीघ्र ही पूर्ण होगी एवं सफलता भी मिलेगी। बाकी दिए या उधार रुपए वापस आने से उत्साह में वृद्धि होगी। समय आपके विचार की अनुरूप है।
मिथुन- आर्थिक निवेश करने से पहले बाज़ार पर पूर्ण नज़र करें। व्यवसाय में चीज़ों को अनदेखा ना करें। रिश्तेदारों व परिचितों से झगड़ा हो सकता है। आपको नींद की समस्या हो सकती है।
कर्क- व्यापार में उन्नति एवं साहस देगा। व्यापार को विस्तार करना चाहते हैं तो एक बार वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह लें। विरोधी पक्ष निर्बल ही रहेगा। जीवनसाथी से सम्मान एवं सहयोग की प्राप्ति होगी।
सिंह- दिन शुभ फल देने वाला व्यतीत होगा। छोटे-मोटे कार्यक्रम में उत्तम, रुचिकर तथा स्वादिष्ट भोजन की प्राप्ति हो सकती है। पुराने शत्रुओं से समाधान सम्भव हो सकता है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कन्या- रिश्तेदारों या परिवारजनों से अनबन हो होगी, सहयोग नहीं मिलेगा। व्यापार में आर्थिक साहस सोच-समझकर ही करें। आर्थिक व्यय की स्थिति में निराशा से दूर ही रहें।
तुला- दिन आपका परेशानी पूर्वक व्यतीत हो सकता है। आर्थिक व्यय हो सकता है, सावधान रहें। कार्यों में हानि एवं अपयश प्राप्त हो सकता है। पुराने एवं घरेलू रोगों के कारण स्वास्थ्य बिगड़ेगा।
वृश्चिक- मेहनत थोड़ी अधिक ही करनी होगी। किसी स्वजन या रिश्तेदार से धन्य, अन्न या वस्त्रादि का लाभ हो सकता है। व्यवसाय में सावधानी रखनी होगी, निवेश कहीं पर ना ही करें।
धनु- समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वाद-विवाद तथा शाब्दिक युद्ध का माहौल हो सकता है। महत्वपूर्ण कार्य रुकावट के साथ ही पूर्ण हो सकेंगे। मान सम्मान में हानि हो सकती है।
मकर- व्यवसाय में व्यापार की वृद्धि होगी व दैनिक आमदनी भी बढ़ेगी। विद्यार्थी अध्ययन में मन लगाकर एवं शान्तिपूर्वक अभ्यास कर पाएंगे। कोर्ट के कार्य में राहत मिलेगी।
कुम्भ- व्यापार में आर्थिक साहस सोच-समझकर ही करें। नेत्रों में जलन या पानी आने की शिकायत रहेगी। अपने स्वतन्त्र अस्तित्व के सामने पराधीनता का अनुभव अधिक होगा।
Today’s Horoscope 25th September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 25 सितम्बर 2023
मीन- दिन आपको मानसिक सुख प्रदान करेगा। मित्रों से धन लाभ एवं सहयोग प्राप्त होगा। सन्तान के स्वास्थ्य को लेकर यदि चिंतित हैं तो उसमें भी राहत मिलेगी।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095