Mouni Roy’s Bold Look Goes Viral :अपनी खुबसुरती से इंडिया की जनता का दिल जीतने वाली ओर ‘नागिन’ नाटक से फेम कमाने वाली अभिनेत्री मोनी रॉय आये दिन अपने फैंस के लिए अपने ‘सोशल मीडिया’ फोट्ज़ और वीडियो शेयर करती नज़र आती हैं| शादी के बाद मोनी रॉय का निखार दिन प्रतिदिन ओर बढ़ रहा है| इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिनेत्री मोनी रॉय कि फोटोज़ खूब वायरल हो रही हैं| वायरल फोट्ज़ में मोनी रॉय “नाईट ड्रेस” पहने हुए नज़र आ रही हैं| मोनी रॉय का यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा हैं|
यह पढ़ें –इलियाना डीक्रूज का डीप नेक गाउन में हॉट लुक वायरल…..
https://www.instagram.com/p/CcMvis8ptch/
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही मोनी रॉय….
सोशल मीडिया पर मोनी रॉय कि यह तस्वीरें खूब जमकर वायरल हो रही हैं| वायरल तस्वीरों में मोनी रॉय ‘नाईट ड्रेस’ पहने हुए आए रही है| मोनी रॉय ने हाल ही में नाईट ड्रेस में फोटो शूट करवाया था| जिस के बाद मोनी ने यह फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कि थी| उस के बाद मोनी कि इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया कि दुनिया में आग लगा दी हैं| मोनी रॉय (Mouni Roy’s Bold Look Goes Viral)के फैंस मोनी कि इन तस्वीरों पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं |मौनी रॉय बॉलीवुड की बहुत ही बेहतर अदाकराओ में से एक है , बिग बॉस में से भी उनको काफी फेम मिला और अभी वह बॉलीवुड में बैक तो बैक फिल्मे कर रही है| मौनी रॉय कोलकाता से है और बटोर टीवी एक्ट्रेस भी वह काम कर चुकी है |नागिन जैसे हिट टीवी सेरेल्स में भी उनका काम बहुत सराहा गया है |
https://www.instagram.com/p/CcK5SK9pT4v/