Today’s Horoscope 29th September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 29 सितम्बर 2023
29 सितंबर 2023 भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा शुक्रवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा शुक्रवार, ईस्वी 29 सितंबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, शरद ऋतु।
राहुकाल प्रातः 10 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 17 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक।
पूर्णिमा तिथि मध्याह्न 15 बजकर 29 मिनट तक उपरांत प्रतिपदा तिथि रहेगी।
उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रात्रि 23 बजकर 19 मिनट तक उपरांत रेवती नक्षत्र रहेगा।
वृद्धि योग रात्रि 20 बजकर 02 मिनट तक उपरांत ध्रुव योग रहेगा रहेगा।
बव करण मध्याह्न 15 बजकर 29 मिनिट तक उपरांत बालव करण रहेगा।
01 सितंबर से 30 सितंबर के व्रत एवं त्योहार
29 शुक्रवार- पितृपक्ष प्रारंभ, भाद्रपद पूर्णिमा,
30 शनिवार- द्वितीया पितृपक्ष श्राद्ध, आश्विन मास आरंभ
ये भी पड़े-सर्वाधिक पुस्तकों का पठन करने वाले क्रांतिवीर थे Bhagat Singh: डा. हरविंदर सिंह
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 06 बजकर 18 मिनट से 07 बजकर 47 मिनट
लाभ 07 बजकर 47 मिनट से 09 बजकर 17 मिनट तक।
अमृत 09 बजकर 17 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक।
शुभ 12 बजकर 17 मिनट से 13 बजकर 47 मिनट तक।
आज का वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा दिन रात मीन राशि पर संचार करेगा।
मेष- कार्यक्षेत्र में अभी किसी प्रकार का सुधार नजर नहीं आ रहा है, कर्मचारी और सहयोगियों से सतर्क रहें. बेवजह तनाव बढ़ सकता है, जो कि आपके लिए घातक साबित होगा.
वृषभ- नेतृत्व शक्ति तो बहुत ज्यादा होगी, लेकिन कहीं न कहीं मन में द्वंद्व की स्थिति बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र पर किसी भी प्रकार का निर्णय ना लें. चीजें आपके लिए बेहद खास नहीं हैं.
मिथुन- क्रोध की स्थिति पहले से बढ़ेगी जो कि आपके लिए घातक हो सकती है. आपके निर्णय गड़बड़ा सकते हैं. हो सकता है कि गलत व्यक्ति का सहयोग आपके लिए परेशानी का कारण बने.
कर्क- छोटी-छोटी बातों को लेकर कार्यक्षेत्र पर तनाव न करें. अभी समय हैं शांत बैठे, आपके निर्णय गड़बड़ा सकते हैं. शांति से समय काटें. बहस से बचना जरूरी है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सिंह- कार्यक्षेत्र पर आपकी नेतृत्व शक्ति को सराहा जाएगा. आपके कार्य करने के तरीके को प्रशंसनीय तौर पर देखा जाएगा. साथ ही साथ सहयोगियों का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.
कन्या- कर्म के स्थान पर सुधार की उम्मीद है. चीजों में बदलाव आएगा. साथ ही साथ आपको निर्णय द्वारा सफलता हासिल होगी. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
तुला- कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की गलतफहमी आ सकती है. संबंध खराब हो सकते हैं. क्रोध पर भी काबू रखना जरूरी है. अभी आप चाहे कितनी मेहनत करें सराही नहीं जाएगी.
ये भी पड़े-पटना में एक्सक्लूसिव स्टोर के लॉन्च के साथ Asus ,भारत में अपनी रिटेल उपस्थिति को सुदृढ़ कर रहा है
वृश्चिक- कार्यक्षेत्र से लाभ होगा. कार्यक्षेत्र पर आप को सम्मान की प्राप्ति होगी. साथ ही साथ कई सारी चीजों में बदलाव होगा जो कि आगे चलकर आपके लिए लाभ की स्थिति बना देगी.
धनु- समय सुधार का, बदलाव का है. कार्यक्षेत्र पर आपका पूर्ण नियंत्रण रहेगा और आपके कार्य को सराहा भी जाएगा. साथ ही साथ आपकी नेतृत्व शक्ति उभरकर सामने आएगी.
मकर- आप बहुत बढ़िया और समझदारी से अपनी परिस्थितियों को अपने मन के अनुकूल कर पाएंगे. साथ ही आपको सहयोगियों द्वारा लाभ प्राप्त होगा.
Today’s Horoscope 29th September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 29 सितम्बर 2023
कुंभ- कार्यक्षेत्र पर छल या कपट हो सकता है. किसी भी व्यक्ति विशेष पर ज्यादा विश्वास न करें. छोटी-छोटी बातें बड़ी न हो ऐसी परिस्थिति बन सकती है.
मीन- आपके लिए समय कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से मध्यम है. आपको लाभ निश्चित तौर पर मिलेगा. काम को लेकर फिर भी तनाव आपके मन में रहेगा। स्वास्थ्य के ध्यान रखे, यात्रा योग बनेंगे।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095