Electricity Minister Ranjit Singh – सिरसा, 03 अक्टूबर।(सतीश बंसल) सरकार द्वारा नरमा की फसल के नुकसान का आंकलन करके उचित मुआवजा दिया जाएगा ताकि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।यह बात हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने मंगलवार को रानियां हलके के गांवों का दौरा कर नरमा की फसल में सफेद मक्खी व गुलाबी सुंडी से हुए खराबे का निरीक्षण करते हुए कही। इस दौरान सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता भी उनके साथ उपस्थित रहे। बिजली मंत्री ने रानियां हलके के गांव पंजुआना, शेखुपुरिया, फतेहपुरिया, जोधपुरिया, खारियां आदि गांवों के खेतों में पहुंच कर नरमे की फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया। बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार सिरसा जिला के गांवों में नरमा की फसल में हुए नुकसान का सर्वे करवा कर जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाएगा। किसानों की खुशहाली में ही प्रदेश और राष्ट्र की खुशहाली निहित है, इसलिए खेती और किसान हरियाणा सरकार की नीतियों के केंद्र में हैं।
ये भी पड़े-अपनी मांगों को लेकर किसानों (farmers) ने किया प्रदर्शन
बिजली मंत्री (Electricity Minister Ranjit Singh ) ने कहा कि फसल नुकसान का ब्यौरा अपलोड करने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर खोल दिया गया है, किसान अपनी फसल नुकसान का ब्यौरा जल्द से जल्द पोर्टल पर दर्ज करवाएं ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई की जा सके। भाजपा सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है और किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान का मुआवजा देकर उनको आर्थिक सहयोग देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कृषि विकास को बढ़ावा देने और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उर्वरक, बीज और कृषि उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान करने के साथ-साथ सरकार ने मिट्टी के स्वास्थ्य को बढ़ाने और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। सरकार फसलों के तैयार होने से लेकर बाजार में उसकी बिक्री तक किसानों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवा रही है।बिजली मंत्री ने मंगलवार को गांव ढाणी ख्योवाली व खारियां में ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनी। बिजली मंत्री (Electricity Minister Ranjit Singh ) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें। उन्हें बिजली, सड़क, गली निर्माण, पेयजल, सिंचाई के लिए पानी, साफ सफाई आदि कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए।
इस अवसर पर अटलवीर जोधपुरिया, कालूराम सहारण, रोहताश गोदारा, राम स्वरूप, रामचंद्र, राजेश खारियां मौजूद रहे।