6 अक्तूबर, 2023:राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 (Sector 1 College) के वाणिज्य विभाग और प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में कॉलेज में बिजनेस शार्क 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्राचार्य डॉ भूपेंद्र कौर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में हिट बुल आई, चंडीगढ़ की टीम ने विद्यार्थियों को सफल बिजनेसमैन बनने के गुर सिखाए।
ये भी पड़े –जीसीडब्ल्यू Sirsa में हुई निबंध लेखन प्रतियोगिता
कार्यक्रम के दौरान हिटबुल आई के प्रवक्ता अंकुर ग्रोवर ने विद्यार्थियों को बताया कि एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए किन-किन योग्यताओं का होना आवश्यक है उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। निरंतर मेहनत से मनचाहे मुकाम पर पहुंचा जा सकता है। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। (Sector 1 College)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष कृष्णा उप्पल ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन पूनम गिल और निशा ने किया। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल की संयोजक ममता गोयल के साथ वाणिज्य विभाग से पूजा गोयल, सविता ,अदिति और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।