पलवल में आयोजित नैशनल योगासना स्पोट्र्स कप में शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल व कॉलेज (College) की छात्राओं ने एक बार फिर अपने हुनर का खुलकर प्रदर्शन करते हुए 7 गोल्ड, 6 सिल्वर व 4 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक हासिल कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। स्कूल प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां ने बताया कि स्कूल की ओर से इस प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल योगासना में 5 से 8 आयु वर्ग में रीना ने सिल्वर, 8 से 12 में अनवी ने कांस्य पदक, 12-15 आयु वर्ग में जसप्रीत कौर ने गोल्ड, 18 से 21 आयु वर्गमें रिया ने सिल्वर व तेजिंद्र ने कांस्य, 21 से 25 वर्ग में दिलप्रीत इंसां ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
ये भी पड़े – जनता को दोनों हाथों से लूटने में लगी हुई है गठबंधन government: कुमारी सैलजा
इसी प्रकार आर्टिस्टिक पेयर में जूनियर में गुर्रीत इंसां व नुपुर इंसां ने कांस्य, नुपू इंसां व दीया शर्मा ने सीनियर वर्ग में सिल्वर, रिदमिक पेयर के सीनियर वर्ग में दिलप्रीत इंसां व प्राची असीजा ने सिल्वर पदक जीतने में सफलता हासिल की। गु्रप योगा जूनियर में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें रीना, सान्या, रैना, सरगम, हिमांशी, सनन, खुशलीन इंसां, स्नेहा लाठर, जसप्रीत कौर, अनवी, सानवी यादव व गुररीत इंसां शामिल रहीं। इस ग्रुप बेस्ट गु्रप के अवार्ड से भी नवाजा गया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में गोल्ड मैडल जीतने वाली 5 प्रतिभागियों में दिलप्रीत इंसां, नुपूर इंसां, दीया शर्मा, प्राची असीजा व सिमरनदीप कौर शामिल रहीं (College)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सभी खिलाडिय़ों व कोच को प्राचार्या डा. शीला पूनियां ने बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्राओं की इस सफलता का श्रेय संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां को दिया, जिनकी पावन प्रेरणा से स्कूल व गल्र्ज कॉलेज (College) लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर हंै।