सिरसा। (सतीश बंसल) शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए टेलेंट हंट प्रोग्राम इंस्पायरो-2023 (Inspiro-2023 ) का आयोजन किया गया। प्रोग्राम की शुरूआत गुरु वंदना के साथ हुई। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डा. दिलावर सिंह इन्सां व अन्य सभी प्राध्यापकों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा अदभुत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें मुख्य रूप से भाषण, अभिनय, कविताएं, वाद विवाद प्रतियोगिता, गायन, नृत्य अथवा मॉडलिंग आदि विधाओं की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के जाने माने गायकों ने शिरकत की व बतौर जज की भूमिका निभाई।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
निर्णायक मंडल द्वारा सभी की प्रतिभा को परखा गया। मिस्टर इंस्पायरो-2023 (Inspiro-2023 ) का खिताब डीपीएड कक्षा के जसविंदर ने हासिल किया। इसके अतिरिक्त गायन प्रतियोगिता में संदीप, नृत्य में अमन, भाषण में गुरुप्रकाश, मोनो एक्टिंग में दिव्यांश, चित्रकला में मनीष, रील वीडियो में दिव्यांश, फोटोग्राफी में अचरज, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में हरनूर प्रथम रहे। कविता में अजय व मिमिक्री में भी अजय पहले स्थान पर रहा।
इसके अलावा क्विज में कॉमर्स डिपार्टमेंट व ट्रेजर हंट में फि जिकल डिपार्टमेंट तथा फनी डांस में जेएमसी डिपार्टमेंट प्रथम स्थान पर रहा। इसके अलावा कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. दिलावर सिंह इन्सां ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के टैलेंट हंट कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा को निखारने हेतु आयोजित किए जाते हैं। जिनके द्वारा विद्यार्थी भविष्य में अपने हुनर को निखार कर बड़े कलाकार बनते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
ये भी पड़े –शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में भी खुला PM Jan Aushadhi Center